India News (इंडिया न्यूज), Girl Student Commits Suicide In NDRI : करनाल के एनडीआरआई परिसर में एक छात्रा ने फाँसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और घटना स्थल को जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू की। हालांकि अभी छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
Girl Student Commits Suicide In NDRI : छात्रा ने सुसाइड किस कारण किया है इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चला
जानकारी मुताबिक करनाल के थाना सिविल लाइन इंचार्ज श्रीभगवान ने बताया उन्हें सूचना मिली थी एनडीआरआई के महिला होस्टल में मास्टर डिग्री कर रही लड़की ने सुसाइड किया है जो उन्नाव की रहने वाली है, उसी सूचना पर हम गए थे उनके परिजनों को सूचना दी गई है कुछ देर तक परिजन यहां पहुँचगे। छात्रा ने सुसाइड किस कारण किया है इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चला। Girl Student Commits Suicide In NDRI
सुबह वहां के गार्ड ने बताया छात्रा ने सुसाइड किया है
जांच अधिकारी ने बताया छात्रा यहां पर मास्टर डिग्री कर रही थी, लेकिन कल शाम को जब छात्रा अपने टीचरों से पढ़कर आई थी। मेस से डिनर भी लेकर आये थे डिनर भी नही खाया था, सुबह वहां के गार्ड ने बताया छात्रा ने सुसाइड किया है। साथी छात्रा भी उन्हें फोन कर रहे थे छात्रा उनका फोन नही उठा रही थी जिसकी सूचना के बाद हम वहां पहुंचे थे। फाँसी का फंदा लगाकर छात्रा ने सुसाइड किया है। आगामी कार्यवाही परिजनों के आने के बाद की जाएगी। Girl Student Commits Suicide In NDRI