सुबह पानी नहीं आए तो टंकी में जाकर देखा तो लड़की का पडा था शव
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
(suspense) शांति कॉलोनी में छत पर रखी पानी की टंकी में एक लड़की का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टंकी से लड़की का शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बिहार के जिला गोंडा निवासी संजू ने बताया कि परिवार के साथ पिछले 3 महीने से शांति कॉलोनी जगाधरी गली नंबर 1 में रहते हैं। रात 12 बजे परिवार के सभी लोग अपने अपने कमरों में जाकर सो गए। सुबह उठे तो नल से पानी ठीक से नहीं आ रहा था। जिस पर छत पर जाकर टंकी को देखा तो उसमें बहन का शव पड़ा था। हालांकि उनका कहना है कि यह घटना कैसे हुई, उन्हें नहीं पता। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

ये बोले चौकी इंचार्ज

बुड़िया पुलिस चौकी इंचार्ज गुरुदयाल का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है, वह परिजनों के बयान लिख रहे हैं। लड़की की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम के दौरान खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।