India News (इंडिया न्यूज), Gohana Teacher Murder : हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना के गांव कसांडी में निजी स्कूल में मैथ के टीचर संदीप की हत्या का मामला सामने आया है। संदीप की कुछ बदमाशों ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने संदीप की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल की, जिसमें आरोपी संदीप की बेरहमी से पिटाई करते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर सदर गोहाना थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। Gohana Teacher Murder

7.2 ग्राम स्मैक सहित के पुलिस हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, नशा तस्करी मामले में पहले भी चल रहे तीन केस, दो महीने पहले ही आया जेल से बाहर

Gohana Teacher Murder : बीती रात को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी

जानकारी मुताबिक गोहाना के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव कांसडी में एक निजी स्कूल के टीचर की उसी के गांव के कुछ लोगों ने बीती रात को लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इन आरोपियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिटाई का एक वीडियो भी शेयर किया है। आज सुबह ही परिजनों को इसके गंभीर रूप घायल होने की सूचना मिली। जब परिजन पहुंचे तो वह अचेत हालात में था उसे खानपुर पीजीआई से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

ज़मीनी विवाद में दो भाइयों की गोली मार कर हत्या, पहले भतीजे पर किए फायर, फिर दिया वारदात को अंजाम

Gohana Teacher Murder : हत्या का कारण पैसों का लेनदेन

गोहाना सदर पुलिस को इस हत्या की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक का नाम संदीप है जोकि एक निजी स्कूल में पढ़ाने का काम करता था। परिजनों ने हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया है।

मृतक के पिता ने बताया कि वह गांव के ही एक आरोपी ने संदीप से क्रेडिट कार्ड से पैंतीस हजार रुपए लिए थे, अगले दिन उसने तीस हजार वापिस कर दिए थे मगर पांच हजार नहीं दिए इसी पैसों को मांगने को लेकर गांव के धौला ने उसकी हत्या की है। गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का  मामला दर्ज कर लिया है अभी हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है परिजनों के बयान अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। Gohana Teacher Murder

मंत्री अनिल विज का हुड्डा और सुरजेवाला पर तंज, बोले – इनके पेट में हमेशा ‘दर्द’ रहता है, उन्हें अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए