India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Government : हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फूलों की खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे आधुनिक तकनीक से खेती करके अच्छी खासी आमदनी कर सकें। इस बार किसानों को 3 मार्च से 7 मार्च 2025 तक ” पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र, मुनीमपुर (झज्जर) में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Haryana Government : उन्नत तकनीकों द्वारा फूलों की खेती करना सिखाया जाएगा

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त केंद्र पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 10 होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में किसानों को बागवानी से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं उन्नत तकनीकों द्वारा फूलों की खेती करना सिखाया जाएगा।

10 किसानों को प्रशिक्षण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी

इच्छुक किसान अपना नामांकन बागवानी विभाग की वेबसाइट http:kaushal.hortharyana.gov.in पर ऑनलाइन करें। सबसे पहले नामांकन करने वाले 10 किसानों को प्रशिक्षण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसान विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ हेमंत सैनी से उनके मोबाइल नंबर 8683801977 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए

प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि प्रार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन विभाग की उक्त वेबसाइट पर 28 फरवरी 2025 को दोपहर बाद 2 बजे तक कर सकते हैं जबकि चयनित किसानों की सूची उसी दिन शाम को 4.30 बजे तक अपलोड कर दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए और हरियाणा का स्थायी निवासी होना भी आवश्यक है।

CPCB की रिपोर्ट पर सांसद कुमारी सैलजा का बयान, कहा- सरकार को ऐसी फैक्ट्री संचालकों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए

27 फरवरी को कैथल पहुंचेंगे सीएम नायब सैनी, कैथल SP राजेश कालिया ने किया रैली स्थल का दौरा