India News (इंडिया न्यूज), Haryana Good News: राज्य में शिक्षा की अच्छी सुविधा ना होने के कारण छात्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाना पड़ता है। वहीँ उन्हें ऐसे में अपने परिवार वालों से दूर रहना पड़ता है। लेकिन हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश के युवाओं की ये टेंशन भी दूर कर दी है। जी हाँ अब हरियाणा में बी- फार्मेसी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में ही संस्थान बनने जा रहे हैं। ये उनके लिए काफी राहतभरी खबर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब इन छात्रों को नए शिक्षा सत्र से एडमिशन के लिए ज्यादा मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्यूंकि हरियाणा के अलग अलग जिलों में बी- फार्मेसी के लिए नए प्राइवेट संस्थान खुलने जा रहे हैं। नए प्राइवेट इंस्टिट्यूट खोलने से विद्यार्थियों को दाखिला लेने में आसानी रहेगी और वो अपनी पढ़ाई अपने ही राज्य में रहकर कर सकते हैं।
- खुलने जा रहे 45 नए संस्थान
- जल्द शुरू होगा कोर्स
खुलने जा रहे 45 नए संस्थान
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी की तरफ से बी- फार्मेसी के लिए 45 नए निजी संस्थानों खुलने जा रहे हैं। वहीँ सरकार की ओर से इन संस्थानों को मान्यता मिल चुकी है। यही संस्थान सोसाइटी के मानकों को पूरा करेंगे, कहा जा रहा है कि इन संस्थानों में नए सत्र से कक्षाओं की भी शुरूआत हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार, सभी जिलों में एक- दो या उससे भी ज्यादा प्राइवेट संस्थानों को मान्यता जारी हुई है।
जल्द शुरू होगा कोर्स
हरियाणा के कई जिले आज भी ऐसे हैं जहाँ इस कोर्स की सुविधा नहीं है। वहीँ छात्रों को पढ़ाई के लिए काफी लंबा सफर तय करना पढ़ता है। वहीँ वर्तमान में चरखीदादरी, फतेहाबाद और मेवात में एक भी बी फार्मेसी कॉलेज नहीं है। ऐसे में यहां के विद्यार्थियों को बी- फार्मेसी के लिए दूसरे जिलो मे जाना पड़ता है, अब नए 45 संस्थानों में बी- फार्मेसी कोर्स शुरू होने से राज्य मे सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
मोहम्मद शमी अब जीत के बाद ही करेंगे इफ्तारी, IND vs NZ Final के लिए की ये खास तैयारी