India News (इंडिया न्यूज), Good News : हरियाणा वासियों के लिए के राहत और ख़ुशी की खबर है कि प्रदेश में नई रेलवे लाइन बिछने जा रही है, जिससे न केवल यात्रियों परेशानी का समाधान होगा, बल्कि जहां-जहां से रेलवे लाइन बिछेगी वहां जमीन के दाम भी बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि लगभग 5700 करोड़ की लागत से बनने वाला यह रेल कॉरिडोर 126 K.M लंबा होगा। यह कॉरिडोर पलवल को मानेसर और सोनीपत से जोड़ेगा। Good News

Good News : कई रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा

वहीं कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों में कई रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा, जिसके चलते जमीनों के दाम भी बढ़ने की संभावना है। इस कॉरिडोर के बनने से जहां यात्रियों को सफर में समय कम लगेगा, वहीं कई क्षेत्रों का विकास भी होगा। खासकर पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिलों को फायदा होगा। इससे एक फायदा यह भी होगा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा। Good News

ब्रॉड गेज और डबल ट्रैक के रूप में निर्मित की जा रही

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) एक 121.7 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन है जो ब्रॉड गेज और डबल ट्रैक के रूप में निर्मित की जा रही है। यह परियोजना 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली है और इसका उद्देश्य दिल्ली के पश्चिमी किनारे पर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (डब्ल्यूपीई) के साथ-साथ यात्रियों और माल ढुलाई को सुगम बनाना है।

एचसीएस परीक्षा पास कर अभी अंडर ट्रेनिंग ही थी हरियाणा की ‘ये बेटी’, इतने में ही यूपीएससी भी हुई क्लियर, आगामी 25 जून को जाएगी ट्रेनिंग पर