-
हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा से मिले नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप
India News (इंडिया न्यूज), Gopal Kanda : सिरसा में नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने पद ग्रहण करने के बाद सिरसा में तेजी से विकास कार्य करवाने के लिए मंत्रियों से मिलने का कार्य शुरू कर दिया है। गत दिवस उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के साथ गुरुग्राम में हलोपा सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा से मुलाकात की। इस दौरान नप चेयरमैन ने गोपाल कांडा से सिरसा में विकास परियोजनाओं में तेजी लाने को लेकर चर्चा की।
हिसार में बस कुछ पल और, टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, 31 मार्च रात से नई दरें लागू
विकास के लिए जरूरी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करवाए जाएंगे
गोपाल कांडा ने नगर परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि मिलकर काम करेंगे और सिरसा के विकास के लिए जरूरी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करवाएंगे। गोपाल कांडा ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि संकल्प पत्र में जो वादे जनता के साथ किए गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य करें। अगर सरकार से किसी तरह की मदद की जरूरत है तो उन्हें बताएं, तुरंत कार्य करवाए जाएंगे।
सैनी गवर्नमेंट सभी बचे कार्यों को तेजी से करेगी पूरा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सहयोग से सिरसा की सभी पेंडिंग परियोजनाओं पर तेजी से कार्य होंगे। गोपाल ने कहा कि सिरसा के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। संकल्प पत्र में किया गया एक-एक वादा पूरा होगा और सिरसा का कायाकल्प होगा। इसके उपरांत नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के साथ फरीदाबाद में स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की।
ईद पर हरियाणा के नूंह में बवाल: नमाज के बाद दो गुटों में लाठी-डंडों से मारपीट, इतने लोग हुए जख्मी