India News (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : कैथल के RKSD कॉलेज के हॉल में महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। महामहिम ने अपने अभिभाषण में कहा कि संस्कृत का उद्देश्य हमारी महान संस्कृति जैसे वेद-पुराण, रामायण, महाभारत और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाना है। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को कहा अपने महान ग्रंथों को सामान्य भाषा में ढाल कर उन्हें लोगों तक पहुँचाने का काम करें।

नूह में 25 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाला पूर्व सरपंच को गिरफ्तार, लिया 2 दिन का पुलिस रिमांड, 35 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड के बारे में भी जांच होनी अभी बाकी

Governor Bandaru Dattatreya : सनातन धर्म को आगे बढ़ाना आप सब छात्रों का उद्देश्य होना चाहिए

हमारी संस्कृति और सनातन धर्म को आगे बढ़ाना आप सब छात्रों का उद्देश्य होना चाहिए। हिंदी या संस्कृत बोलने वालों को हीन भावना नहीं रखनी चाहिए बल्कि अंग्रेज़ी की तरह अपनी भाषा को बोलने में गर्व करना चाहिए, ताकि विकसित भारत का सपना पूरा हो सके। इससे पूर्व हेलीपेड पर पहुंचने पर डीसी प्रीति एवं एसपी राजेश कालिया ने महामहीम राज्यपाल का अभिनंदन किया। Governor Bandaru Dattatreya

जो बच्चा अंग्रेज़ी नहीं बोल पाता वो भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इस विकसित भारत में यही लक्ष्य है कि सिर्फ़ पैसे कमाना नहीं बल्कि हमारे ज्ञान को पूरे विश्व में फैलाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में हमारी मात्र भाषा में सभी डिग्रीयाँ प्राप्त करने का जो सरलीकरण किया है। उससे ग्रामीण क्षेत्र का जो बच्चा अंग्रेज़ी नहीं बोल पाता वो भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेगा।

मंत्री अनिल विज ने सुनीता विलियम्स की धरती पर सफल वापसी पर जताई ख़ुशी, कहा – ‘गीता’ और हिंदुस्तान की स्टार डिश ‘समोसे’ ले जाना नहीं भूलती सुनीता 

Governor Bandaru Dattatreya : AI और सभी नई तकनीकों को संस्कृत के साथ आगे बढ़ना चाहिए

बजट पर बोलते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षा के लिए जो बजट पेश किया है वो बहुत सराहनीय है जिसमें हर एक जिले में संस्कृत विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। महामहिम राज्यपाल ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा की शिक्षा के साथ साथ स्कील होना भी ज़रूरी है। AI और सभी नई तकनीकों को संस्कृत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। नौकरी मत करो ऐसा मैं नहीं कहूंगा बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि आप 10 लोगों को नौकरी देने वाले होने चाहिए। Governor Bandaru Dattatreya

नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए एक्सपर्ट के साथ मंथन, परीक्षा व शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर हुई चर्चा

Governor Bandaru Dattatreya : महिला उत्थान का सराहनीय कार्य

उन्होंने कहा कि युवा आज केवल नौकरी के पीछे न भागें बल्कि संकल्प लें कि वे नौकरी देने वाले बनेंगे। स्वयं का उदहारण देते हुए महामहिम ने कहा कि वे सामान्य घर से आते हैं, लेकिन उनकी माता के अधिक से अधिक पढ़ाई करवाने के संकल्प की बदौलत वे आज राज्यपाल के पद पर हैं। जीवन में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।

इसमें भी जितना अधिक गुणवता पूर्वक उच्च शिक्षा होगी, देश उतना ही तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि आज दीक्षांत समारोह के दौरान 180 छात्राओं डिग्री मिली है, यह महिला उत्थान का सराहनीय कार्य है। यह भी हर्ष का विषय है कि जिले का नेतृत्व एक महिला अधिकारी कर रही हैं। Governor Bandaru Dattatreya

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, पत्नी को तेल छिड़ककर जला दिया था ज़िंदा..आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे  

सांसद कुमारी सैलजा ने बजट को बताया ‘आंकड़ों की कलाकारी’, कहा- हरियाणा में बिना बजट के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कैसे होगा काम?

गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से की एकजुट होने की अपील, कहा -जब तक देश का किसान इकट्ठा नहीं तब तक सरकार कोई बात नहीं मानेगी