India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Crime News : हरियाणा के जिला गुरुग्राम के गांव हयातपुर में एक व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी बलजीत यादव (45) को उनके कार्यालय में घुसकर गोलियों से भून डाला। इस हमले में रविंदर और राम नाम के दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को हत्या के पीछे व्यापारिक रंजिश का संदेह है।
Gurugram Crime News : व्यापारी को निशाना बनाकर किया हमला
आपको बता दें बलजीत यादव का झज्जर जिले में ईंट भट्ठा और शराब ठेके का कारोबार था। मंगलवार शाम जब वे अपने कार्यालय में चार अन्य लोगों के साथ बैठे थे, तभी बाइक सवार दो हमलावर अंदर घुसे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
फायरिंग के बाद आरोपी फरार
गोली लगने से बलजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रविंदर और राम भी घायल हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए। बलजीत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शराब के ठेके को लेकर चल रहा था विवाद
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि झज्जर में शराब के ठेके को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बलजीत का क्रेन सर्विस का कारोबार भी था। मंगलवार को अपने कार्यालय आए और इसी दौरान उन पर हमला हो गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने सेक्टर 10 थाने में मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी पश्चिम करण गोयल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और हमलावरों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा में कैंसर का बढ़ता खतरा: रोजाना 83 नए मरीज, एक साल में 30,475 मामले दर्ज