India News (इंडिया न्यूज),Gurugram Crime News: नोएडा, 18 अगस्त – नोएडा के सेक्टर-52 में एक महिला का शव बोरे में मिला था, जिसे हत्या कर फेंका गया था। एसीपी क्राइम वरुण कुमार के अनुसार, रोहन मोटर्स के पास शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच क्राइम ब्रांच-40 को सौंप दी। पुलिस ने मामले की गहन छानबीन के बाद आरोपी पति को वृंदावन से गिरफ्तार किया, जो हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए गंजा हो गया था।
पति-पत्नी के बीच आए दिन होता था झगड़ा
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने 17 अगस्त को अपनी पत्नी का मुंह तकिए से दबाकर उसे बेहोश किया, फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी और उनके दोनों बच्चे दादी-बाबा के पास पश्चिम बंगाल में रहते हैं। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था, जो घटना के दिन हद से ज्यादा बढ़ गया।
बोरे में डालकर सेक्टर-52 में फेंक दिया
वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपी ने शव को बोरे में डालकर सेक्टर-52 में फेंक दिया और तुरंत अपने किराए के घर को खाली कर स्कूटी से वृंदावन भाग गया। वहां उसने पहचान छिपाने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया। आरोपी फूड डिलीवरी का काम करता था और वारदात के बाद से बेहद घबराया हुआ था। एक धर्मशाला में रहने लगा। इसके साथ ही मंदिरों में जाकर भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे वृंदावन से धर दबोचा और अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Murder Crime: पटना एम्स के सिक्योरिटी अफसर पर हुई फायरिंग, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई पर FIR