India News(इंडिया न्यूज़), Gurugram News : सोहना-पलवल मार्ग गांव सांचोली के फ्लाईओवर के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहनों की भिड़ंत होते ही बाइक में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार एक छात्र की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से जख्मी बताया गया है। मालूम हुआ है कि दोनों की उम्र 16 और 17 साल के बीच बताई जा रही है। मृतक इस्लामपुर से वृंदावन होली मनाने के लिए जा रहे थे।

Gurugram News : गांव संचोली के समीप फ्लाईओवर के निकट हुआ हादसा

सड़क हादसा गांव संचोली के समीप फ्लाईओवर के नजदीक हुआ, जहां स्कॉर्पियो बाइक से टकराने के बाद साइड में पलट गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के गांव बड़ा जिला पन्ना निवासी साजन (17)के रूप में हुई जोकि 10वीं कक्षा का विद्यार्थी था व फिलहाल गुरुग्राम के समीप इस्लामपुर में अपने माता-पिता के साथ किराए पर रहता था। वहीं घायल छात्र ऋतिक (17) वह भी इस्लामपुर रहता था।

कैथल में होली के दौरान सड़क हादसे और झगड़ों का तांडव, चार की मौत, दर्जनों घायल, खुशियों के दिन छाया मातम

ये बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि ने बताया साजन व ऋतिक अपनी बाइक स्प्लेंडर पर सवार होकर इस्लामपुर से वृंदावन होली खेलने के लिए जा रहे थे। जब वह गांव संचोली के फ्लावर के समीप पहुंचे तो इस समय तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक में एकदम से आग लग गई। जिसमें साजन की जलकर मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे रितिक की छाती और सिर में चोट आई जिसे सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया।

होली खेलते खेलते हैवान बना दोस्त, अपने ही साथी की कर डाली बेरहमी से हत्या, खूनम खून हुआ घर

परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल

पुलिस ने मृतक साजन के शव को कब्जे में लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है थाना प्रभारी ने बताया किपुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।  पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

हरियाणा में ओलों का दिखा कहर, किसानों का हुआ भारी नुक्सान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट