India News (इंडिया न्यूज), Gurugram News : गुरुग्राम की फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस गिरफ्त से भाग निकलने के लिए केएमपी फ्लाईओवर से नीचे छलाँग लगा दी, जिससे आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने का बाद पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ करेगी।
Gurugram News : पुलिस को देखते ही आरोपी केएमपी फ्लाईओवर से नीचे कूद गया
जानकारी मुताबिक़ फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार लेकर किसी वारदात करने की फिराक में घूम रहा है। इस सुचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी केएमपी फ्लाईओवर से नीचे कूद गया, जिस कारन उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम निवासी गांव मुरादबंस, जिला नूंह के रूप में हुई है। Gurugram News
‘हरियाणा-पंजाब पानी विवाद’ पर हरियाणा में बुलाई सर्वदलीय बैठक, हरियाणा सरकार ने किया पत्र जारी
Gurugram New : एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस और एक बाइक बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है। उसके पास से एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें मारपीट करने, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत दो केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ खिलाफ फर्रुखनगर थाना में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी पूछताछ आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद की जाएगी।