India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Police : गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने पर सख्त कदम उठाते हुए ड्यूटी ऑफिसर सहित थाने का मुंशी व थाना प्रभारी तीनों को ही सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा पुलिस लोगों के सहयोग के लिए है, न कि उनको परेशान करने के लिए। आगे भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। Gurugram Police

दो राज्यों को जोड़ने वाले हरियाणा-यूपी पुल पर गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता, विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, संज्ञान में आने के बावजूद नहीं ली सुध 

Gurugram Police : पुलिस मदद करने की बजाय उसे परेशान करने में लगी

जानकारी मुताबिक एक शिकायतकर्ता एक शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के पास आया था,  उसने बताया था कि वह 25 दिन से थाने के चक्कर काट रहा है। एक तो उसकी बाइक चोरी हो गई वहीं, पुलिस मदद करने की बजाय उसे परेशान करने में लगी हुई है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने प्रारंभिक तौर पर जब शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की तो वह शिकायत सही पाई गई। Gurugram Police

सीईटी परीक्षा में देरी को लेकर सरकार पर भड़की सैलजा, कहा – लाखों युवाओं को सीईटी परीक्षा का इंतजार, अब तक न तो तय की एजेंसी और ना ही परीक्षा की तारीख

Gurugram Police : तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए

जिसके बाद उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने वाले आईएमटी थाना में ड्यूटी ऑफिसर जिसके पास शिकायतकर्ता शिकायत लेकर गया था सहित थाने का मुंशी व थाना प्रभारी तीनों को ही सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से बाइक चोरी का केस दर्ज किया है। Gurugram Police

33 सालों से कर रहे थे कोशिश, 30 मार्च को खुली किस्मत और बन गए करोड़ो के मालिक, जाने ओमान में रहने वाले भारतीय प्रवासी की कहानी