India News (इंडिया न्यूज़), Hansi Crime: हरियाणा में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते जा रहे हैं । सरेआम अपराध होना हरियाणा में एक आम बात बन गई है। अकसर हरियाणा से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार नकाबपोश बदमाशों ने सारी हदें पार कर दी हैं। जी हाँ इस बार नकाबपोश बदमाश हांसी के सरपंच की गली में ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। आइए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला।

  • सरपंच पर हुआ जानलेवा हमला
  • जांच में जुटा प्रशासन

नूंह उम्मीदवार पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- घर घर जाकर करते हैं महिलाओं की सम्मान की बात लेकिन मेरे साथ…

सरपंच पर हुआ जानलेवा हमला

दरअसल, हांसी के गांव शेखपुरा के सरपंच प्रदीप लादी के घर वाली गली में दो नकाबपोश युवकों ने हवाई फायर किया और मौके से फरार हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें, घटना के समय सरपंच घर पर ही थे। फ़िलहाल प्राथमिक जांच में पुलिस को कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस हर तरह के संभव प्रयास कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिले भर में सीलिंग प्लान लागू कर छानबीन शुरू कर दी।

Haryana Municipal Elections : लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अभी तक ऐसा नहीं पर नगर निकाय चुनाव में ऐसा होने जा रहा, जानें क्या

जांच में जुटा प्रशासन

ये घटना देर रात 11 बजे हुई। पुलिस को मौके से एक खोल भी बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर गांव शेखपुरा में सरपंच के आवास वाली गली में पहुंचे और हवाई फायर किए। गोली की आवाज सुनकर सरपंच और अन्य ग्रामीण गली में आए और पुलिस को सूचना दी गई।

अचानक महोबा में बड़ा हादसा! झांसी-प्रयागराज रेल रूट हुई ठंप; महाकुंभ स्पेशल कई ट्रेनें प्रभावित