India News (इंडिया न्यूज), Hansi News : डॉ. अम्बेडकर कल्याण सभा हांसी की और से रविवार को अम्बेडकर छात्रावास में यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर सैनीपुरा निवासी ललित कुमार के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा के पदाधिकारियों ने ललित कुमार के साथ डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सभा के प्रधान वजीर सिंह मुवाल व सदस्यगणों ने ललित की इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया। बता दें कि ललित का जन्म ढानीपुरा गांव में हुआ और आगे का जीवन यापन सैनीपुरा में हुआ। Hansi News
- यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले सैनीपुरा निवासी ललित का किया स्वागत, बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Hansi News : 3 महीने बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी
ललित कुमार ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 825 व रैंक प्राप्त किया है। घर रहकर उन्होंने परीक्षा पास की है। ललित कुमार ने बताया कि इस रैंक के अनुसार वे आईपीएस अधिकारी बनेंगे। 3 महीने बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। ललित कुमार ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी करके, सोशल मीडिया से दूर रहकर, अपने टारगेट को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की थी। ललित कुमार ने बताया कि इससे पहले वह सात बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं। Hansi News
पांच बार वे इंटरव्यू लेवल पर पहुंचकर विफल हो गए थे
जिनमें पांच बार वे इंटरव्यू लेवल पर पहुंचकर विफल हो गए थे। लेकिन उन्होंने अपना संघर्ष व मेहनत नहीं छोड़ी। यूपीएससी पास करने के लक्ष्य को लेकर व दोबारा से तैयारी में जुट गए। फिलहाल अप्रैल 2025 में ललित कुमार ने यूपीएससी पास करते हुए 825 में रैंक प्राप्त किया है। ललित कुमार की कामयाबी पर रविवार को डॉक्टर अंबेडकर कल्याण सभा हांसी की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।Hansi News
Hansi News : माता पिता ने अपने बच्चों का सपना पूरा करने के लिए जी जान लगा दिया
ललित के माता-पिता ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है, एक बेटा आईपीएस बन गया, एक बेटा डॉक्टर और बेटी ने एविएशन कोर्स किया है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद में माता पिता ने अपने बच्चों का सपना पूरा करने के लिए जी जान लगा दिया। पिता चपड़ासी पद से रिटायर है, जबकि माता गृहणी है। ललित ने एक मिसाल पेश की है कि गरीब और साधारण परिवार से होने के बाद भी हासिल किये जा सकते है, बशर्ते वो जज्बा अंदर हो। Hansi News