India News (इंडिया न्यूज), Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा आज यह घोषणा एक प्रैस वार्ता में की गई। प्रेस वार्ता में बताया गया कि यह समिति नगर की सांझा आयोजन समिति है। जिसके अंतर्गत पानीपत नगर के सभी मंदिर धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक सांझे प्रयासों से हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकाल रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई कि पानीपत का प्राचीन प्रकटेश्वर हनुमान मंदिर पर जब यह यात्रा पहुंचेगी तो चांदी के फूल बरसा कर हनुमान जी का अभिनंदन किया जाएगा। हनुमान जी के रथ को विशेष वेशभूषा में पानीपत के विभिन्न संगठनों के महिला व पुरूष प्रतिनिधि खीचेंगे। फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण बाबा ने बताया कि कैमरा हमारा रोजगार है, हम 11 कैमरों की सलामी हनुमान जी को देंगे। Hanuman Jayanti 2025
Hanuman Jayanti 2025 : छींटा लगे नीर का कष्ट मिटे शरीर का
पानीपत की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हनुमान जी की गदाएं और चांदी के श्याम ध्वज लक्की ड्रा उपहार स्वरूप भक्तों को दिए जायेंगे। क्योंकि पानीपत के राजा हनुमान जी है और श्याम बाबा का विश्व प्रसिद्ध चुलकाना धाम पानीपत में है इसलिए दोनों के प्रति चांदी के उपहार रखे गए हैं। हनुमान जन्मोत्सव के लिए हजारों महिलाएं सालासर से आया झंडा लेकर यात्रा में चलेंगी बाद में यह झंडा हर घर में स्थापित होकर कवच का काम करेगा। Hanuman Jayanti 2025
रात्रि 8 बजे पूरा पानीपत सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेगा
ज्ञातव्य है कि पानीपत के हर घर में हनुमान जी का झंडा लगाना परम्परा भी रही है। देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, प्रयागराज स्थानों से पवित्र जल एवं हनुमान जी का अभिमंत्रित जल का छींटा लाखों लोगों को दिया जाएगा। प्रैस कोन्फ्रेंस में आह्वान किया गया कि छींटा लेते वक्त जाप करें, छींटा लगे नीर का कष्ट मिटे शरीर का। इस बार पूरे पानीपत की धार्मिक मंदिरों ने संयुक्त निर्णय लिया है कि धर्म कुंभ, हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से रात्रि 8 बजे पूरा पानीपत सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेगा।
कोई व्यक्ति कहीं पर भी हो, घर, दुकान, फैक्ट्री वहीं से हनुमान चालीसा का पाठ करेगा
कोई व्यक्ति कहीं पर भी हो, घर, दुकान, फैक्ट्री वहीं से हनुमान चालीसा का पाठ करेगा। शोभायात्रा भी अगर मार्ग में होगी तो वह भी रूककर हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संतों के सामूहिक दर्शन करने एवं आशीर्वाद लेने का मौका मिलेगा। नगर की जनता 8 बजे से 8.15 के बीच में अपना ध्यान हनुमान जी में लगाएगी। इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा की वर्षा ब्रह्माण्ड से होगी। क्योंकि पूरा पानीपत एक साथ हनुमान चालीसा के लाखों पाठ करेगा।
इस कार्यक्रम में सिख समाज, जैन समाज, मुस्लिम समाज, किन्नर समाज विभिन्न विभिन्न तरीकों से अपना योगदान दे रहा है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी, विकास गोयल, प्रीतम गुलाटी, अशोक नारंग, तिलक राज छाबड़ा, महावीर गोयल, सूरज दुरेजा, अजय कुमार गोयल, कैलाश नारंग, किशन वधवा, डा. रमेश चुघ, कृष्ण शर्मा, एम. आर. गर्ग, सतबीर गोयल, अमित तनेजा, स्वप्निल जुनेजा, विजय चौधरी, पंकज शर्मा, कृष्ण वधवा, हरीश चुघ आदि मौजूद थे। Hanuman Jayanti 2025
श्री अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव ने किया 51 फुट का ध्वज तैयार
वहीं दूसरी ओर वीर हनुमान 12 तारीख को आना इस स्लोगन को साकार करते हुए श्री अवध धाम हनुमत जन्मोत्सव समिति एवं श्री अवध धाम सेवा समिति ने पानीपत के ऐतिहासिक किले से 12 अप्रैल को होने वाली ऐतिहासिक हनुमंत ध्वज रथ शोभायात्रा के उपलक्ष में आज कार्यक्रम को लेकर बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कि व सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कागज में लिखा नोट भी सभी को वितरण कर दिया गया कि किसी कार्यकर्ता की या श्रद्धालुओं की क्या जिम्मेदारी है। Hanuman Jayanti 2025
आज श्री अवध धाम हनुमत जन्मोत्सव समिति के मुख्य संयोजक संजय अग्रवाल ने कहा कि 51 फीट का ध्वज बनकर तैयार हो चुका है कल अवध धाम मंदिर में पूजन के लिए जाया जाएगा साथ ही पानीपत में पहली बार हनुमानगढ़ी के श्री हनुमान जी के स्वरूप के दर्शन करने के लिए नगर वासी लालाइत हैं।
Hanuman Jayanti 2025 : नगर वासियों को चूल्हा न्योता दिया
हनुमानगढ़ी के हनुमान जी का स्वरूप भी बनकर तैयार हो चुका है उसको उसे स्वरूप को भी हनुमान जी के स्वरूप को भी कल अवध धाम मंदिर में पूजन के लिए लाया जाएगा ताकि विधिवत विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा दो दिन हनुमान जी के स्वरूप की मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की जाएगी। इस अवसर पर समाज से विविध पर आसान है बताया कि श्री अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति ने नगर वासियों को चूल्हा न्योता दिया।
ताकि पूरा पानीपत किले से लेकर अवध धाम में शोभा यात्रा के समापन तक सभी लोग भोग प्रसाद भंडारे चख सके। हनुमान जन्मोत्सव पर खूब आनंदित रहे समिति ने यह भी योजना बनाई है कि हनुमंत जन्मोत्सव पर नगर के अंदर सभी लोगों को सभी यात्राओं में जाकर खूब 56 भोग प्रसाद चखना चाहिए ताकि हनुमान जी के जन्मोत्सव पर सभी लोग हनुमान जी का हैप्पी बर्थडे बड़े धूमधाम से मना सके। Hanuman Jayanti 2025
श्री हनुमंत जन्मोत्सव एवं विशाल शोभायात्रा में आने का निमंत्रण पत्र भी दिया
आज अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति ने विधायक प्रमोद विज, पूर्व सांसद संजय भाटिया डॉ.अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा कैबिनेट मंत्री किशन लाल पवार समालखा के विधायक मनमोहन भडाना को श्री अवध धाम मंदिर वार्षिक महोत्सव एवं श्री हनुमंत जन्मोत्सव एवं विशाल शोभायात्रा में आने का निमंत्रण पत्र भी दिया एवं नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शोभायात्रा में आने के लिए संकल्पित होकर अपने शुभकामनाएं भी प्रेषित करें।
इस अवसर पर श्री अवध धाम हनुमत जन्मोत्सव समिति के संयोजक संजय अग्रवाल सहसंयोजक सुरेंद्र गर्ग सहसंयोजक प्रमोद मित्तल, मुकेश बोस, प्रीतम गुर्जर, पंकज शर्मा पार्षद, तरुण गांधी पार्षद, अनिल मदान पार्षद, पार्षद अनु शर्मा, पार्षद रॉकी गहलोत, नेहा शर्मा, सुनील सोनी आदि ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। Hanuman Jayanti 2025