Har Hith Store: आज समाज नेटवर्क
चण्डीगढ। हरियाणा में हर हित रिटेल स्टोर योजना के प्रति युवाओं में खासा उत्साह है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से चिन्हित किये गए परिवारों को हर हित स्टोर योजना में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। यदि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित लाभार्थी इस योजना के तहत लोन लेते हैं तो उनके लोन का एक साल का ब्याज सरकार वहन करेगी।
Har Hith Yojana Haryana
मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में हर हित रिटेल स्टोर योजना के सम्बंध में विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन राकेश दौलताबाद भी मौजूद रहे।
Har Hith Yojana Haryana के तहत अब तक 1258 युवाओं ने आवेदन किये
इस योजना के तहत अब तक 1258 युवाओं ने आवेदन किये हैं। इनमें से सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 7 अक्टूबर को 71 हर हित स्टोर काम करना शुरू कर देंगे। ये स्टोर प्रदेशभर में 19 जिलों में बनाये गए हैं। मुख्यमंत्री इन स्टोरों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन करेंगे।
Har Hith Yojana Haryana 509 योग्य पाए गए
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रदेश के ग्रामीण अंचल में व्यापार, रोजगार और आधुनिक बाजार को बढ़ावा देने की हर-हित रिटेल स्टोर योजना के तहत अब तक 1258 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 982 का सर्वे किया गया और 509 इस योजना का लाभ देने के लिए योग्य पाये गये हैं। इनमें से 151 के साथ एग्रीमंट किया जा चुका है । इनमें से 95 आवेदकों ने मुद्रा लोन लिया है तथा 56 आवेदकों ने अपने स्वयं के पैसे से लगाये हैं।
Har Hith Yojana Haryana वीटा के 5000 बूथ खोलने की योजना बनाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीटा के 5000 बूथ खोलने की योजना बनाएं। हर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बाजारों आदि में वीटा का बूथ होना ही चाहिए। पोर्टेबल केबिन बनाकर बूथ खुलवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बूथों पर अन्य कम्पनियों के उत्पाद भी रखें ताकि कम्पीटीशन से हम अपने उत्पाद की गुणवत्ता में आवश्यकतानुसार सुधार कर सकें। इसके अलावा, चण्डीगढ में भी वीटा बूथ खुलवाने के प्रयास किये जायें।
Har Hith Yojana Haryana में अपना ब्रांड स्थापित करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें हर हित रिटेल स्टोर पर उत्पादों की श्रृंखला में अपने उत्पाद भी शामिल कर उनको ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को ’रेडी टू ईट’ का कोई ब्रांड जैसे ’रेडी टू ईट हलवा’ आदि शामिल करने का भी सुझाव दिया।
बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, हेफैड के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास तथा हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Also Read: अगर आपका Bank भी डूब गया है तो घबराएं नहीं
Connect With Us:– Twitter facebook