India News(इंडिया न्यूज़), Police Security on Holi : जैसा कि सभी को मालूम है कि होली का पावन पर्व आ गया है। सभी लोग इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों का त्योहार मनाते हैं। वैसे तो पूरे हरियाणा में पुलिस ने चाक चौबंध प्रबंध किए हुए हैं।
अगर अम्बाला की बात करें तो यहां होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा योजना तैयार की है। जिलेभर में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की जाएगी, ताकि हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई हो सके। होली का उल्लास बना रहे, शांति न बिगड़े, इसके लिए हर थाने से एक विशेष टीम गठित की गई है।
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइक से पटाखे फोड़ने और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
होली के मौके पर हरियाणा वालों को नायब सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, अब सफर करना होगा और भी आसान
महिला सुरक्षा के लिए विशेष दस्ता तैनात
होली पर महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया गया है। हर इलाके में महिला पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने साफ किया है कि अफवाह फैलाने, शांति भंग करने या जान-बूझकर कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम को आदेश दिए गए हैं कि जहां भी कोई अव्यवस्था की सूचना मिले, वहां तुरंत एक्शन लिया जाए।