India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Budget Session : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बीच खूब नोकझोक हुई। गोहाना की जलेबी की मिठास के बीच दोनों नेताओं के बीच आपसी खटास सामने आई।

दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा बोल रहे थे। उनके बोलने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई तो विधानसभा अध्यक्ष हरविंद कल्याण ने स्पष्ट किया कि मंत्री सदन में चर्चा का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने बाकायदा, उन तिथियों का उल्लेख भी किया, जब मंत्रियों द्वारा चर्चा में हिस्सा लिया गया। Haryana Assembly Budget Session

  • अरविंद शर्मा बोले : गोहाना की जलेबी महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब बटेंगी बिहार में
  • रामकुमार गौतम का जवाब : 99 फीसदी नकली है जलेबी, देसी नहीं डालडा घी का होता इस्तेमाल, गौतम ने लगाए अरविंद शर्मा पर व्यक्तिगत आरोप
  • अरविंद शर्मा का जवाब : गौतम आरोप करेंगे सिद्ध, वे छोड़ देंगे राजनीति

Haryana Assembly Budget Session : नायब सरकार के कसीदे पढ़े तो विपक्ष पर खूब व्यंग भी कसे

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सहकारिता मंत्री ने नायब सरकार के कसीदे पढ़े तो विपक्ष पर खूब व्यंग भी कसे। उन्होंने गोहाना की जलेबी का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गोहाना में जलेबी तली और वह हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर तो बंटी ही साथ ही महाराष्ट्र में भी गोहाना की जलेबी पहुंची। वहीं दिल्ली के लोगों ने गोहाना की जलेबी के स्वाद का आनंद लिया।

हरियाणा का कॉमेडियन नाबालिग से रेप मामले में दोषी करार, 13 मार्च को सुनाया जाएगा अंतिम फैसला

11 प्रत्याशियों ने गोहाना की जलेबी खाई और सभी 11 भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

उन्हें 12 विधानसभाओं में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया था, जिनमें से 11 प्रत्याशियों ने गोहाना की जलेबी खाई और सभी 11 भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। अरविंद शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब दिल्ली के बाद बिहार में भी गोहाना की जलेबी पहुंची। इसी बीच, विस अध्यक्ष ने अरविंद शर्मा को टोकते हुए कहा कि मंत्रीजी, जलेबी का जिक्र खूब हो रहा है, खिलाओगे कब।  इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि जल्द ही पूरे सदन को जलेबी खिलाई जाएगी। Haryana Assembly Budget Session

Haryana Assembly Budget Session : जलेबी देसी घी में नहीं, डालडा घी में बनाई जा रही : गौतम

…जब गौतम बोले 99 फीसदी नकली है गोहाना की जलेबी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जब मंत्री अरविंद शर्मा अपनी बात पूरी करके सीट पर बैठे तो सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम खड़े हुए और बोले कि वे खाने-पीने के खूब शौकीन हैं। उन्हें किसी ने बताया कि गोहाना की जलेबी खूब मशहूर है। वह अपने साथियों के साथ गोहाना में जलेबी खाने पहुंच गए और उन्होंने देखा कि जलेबी देसी घी में नहीं, बल्कि डालडा घी में बनाई जा रही है।

बीमार हो जाओगे

गौतम ने कहा कि गोहाना में पुराने बुजुर्ग देसी घी में जलेबी बनाते हैं, अब तो 99 फीसदी नकली है, जिसे डालडा घी में बनाया जाता है। बीमार हो जाओगे। अरविंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि गौतम तो शर्त लगाकर कुछ भी कर सकता है। यह सुनकर रामकुमार गौतम ने मंत्री अरविंद शर्मा पर व्यक्तिगत आरोप लगाए, इसके जवाब में शर्मा बोले वे आरोप साबित कर दें तो वह राजनीति से सन्यांस ले लेंगे। Haryana Assembly Budget Session

मधुबन पुलिस अकादमी में 73वीं अखिल भारतीय पुलिस वालीबॉल समूह 2024-25 के समापन पर मुख्यमंत्री ने की शिरकत, विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की सीएम सैनी की तारीफ…कहा नायब सैनी है ‘नायाब’ सीएम, जाने सीएम सैनी को लेकर और क्या बोले मोहन लाल बड़ौली