India News (इंडिया न्यूज), Haryana BJP Headquarters Shifted : भाजपा का प्रदेश कार्यालय मंगल कमल रोहतक से पंचकमल पंचकूला में शिफ्ट जो गया है, बता दें कि हरियाणा भाजपा मुख्यालय को रोहतक से पंचकूला शिफ्ट करना, पार्टी की विस्तारित और विकसित रणनीति का संकेत है। रविवार को हवन और पूजन के साथ कार्यालय का शुभारम्भ किया गया, इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। Haryana BJP Headquarters Shifted
Haryana BJP Headquarters Shifted : नए प्रदेश कार्यालय ‘पंचकमल’ का हवन-पूजन कर शुभारंभ किया
इसके बाद भाजपा स्थापना दिवस को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि आज पावन पर्व श्रीरामनवमी व भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर पंचकूला स्थित भाजपा हरियाणा के नए प्रदेश कार्यालय ‘पंचकमल’ का हवन-पूजन कर शुभारंभ किया। साथ ही अटल सभागार का उद्घाटन व अटल पार्क एवं अटल चौक का शिलान्यास भी किया। मैं इस अवसर पर संगठन के पितृ पुरुष, वरिष्ठ नेताओं व समर्पित कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत, विकसित हरियाणा’ के संकल्प के साथ ट्रिपल इंजन सरकार निरंतर कार्य करती रहेगी।
Haryana BJP Headquarters Shifted : अब भाजपा की राजनीति पंचकूला के पंचकमल से चलेगी
गौरतलब है कि अब भाजपा की राजनीति पंचकूला के पंचकमल से चलेगी। पंचकूला स्थित पंचकमल दफ्तर को मुख्यालय के तौर पर ही डिजाइन किया गया है। चंडीगढ़ के नजदीक होने के कारण पार्टी कार्यालय की उपयोगिता ज्यादा होगी। मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के लिए भी पंचकूला आना ज्यादा आसान होता है। अटल पार्क का पंच कमल में शिलान्यास हुआ है। अटल चौक का भी शिलान्यास किया गया है। जिसका नाम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में रखा गया है। Haryana BJP Headquarters Shifted
Haryana BJP Headquarters Shifted
प्रदेश की राजधानी या उसके आसपास मुख्यलय होना जयादा जरूरी था
समारोह के दौरान अटल सभागार का भी उद्घाटन किया गया है। पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन साल से भाजपा की नॉन स्टाप सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा एनडीए को साथ लेकर देश को गति से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। Haryana BJP Headquarters Shifted
इस मौके पर मोहन लाल बड़ोली, ज्ञान चंद गुप्ता ने भी प्रदेश वासियों को रामनवमी और भाजपा स्थापना दिवस की बधाई ही साथ ही भाजपा मुख्यालय पंचकूला शिफ्ट होने की भी बधाई दी। मोहन लाल बड़ोली ने कहा की प्रदेश की राजधानी या उसके आसपास मुख्यलय होना जयादा जरूरी था। अन्य राज्यों में भी राज्य की राजधानी या उसके आसपास ही मुख्यालय है।
Haryana BJP Headquarters Shifted : आज बहुत महत्वपूर्ण दिन
कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है करोड़ों सदस्यों के साथ बीजेपी परिवार राष्ट्रीय भावना से ओट प्रोत है आज हमारी सदस्यता करोड़ों में है बीजेपी राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है। अपनी स्थापना के साथ ही लोकतंत्र में बीजेपी ने अपनी अहम भूमिका निभाई बीजेपी का इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है आप सब को स्थापना दिवस की बधाई। सभी बूथ अध्यक्ष अपने घर और बूथ समजती के घर पर झंडा लगाकर इस दिन को मनायेंगे और फिर सरल पोर्टल पर इसे अपलोड करेंगे। इस मौके पर उन्होंने देशभर में भाजपाके कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी।