India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Board Exam 2025 : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार को आयोजित की जाने वाली 10वीं, 12वीं और डीएलएड परीक्षाओं में प्रदेशभर से 40 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) की पंजाबी विषय की परीक्षा में 28,538 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) के कंप्यूटर और आईटी/आईटीईएस विषय की परीक्षा में 11,086 विद्यार्थी बैठेंगे।

Haryana Board Exam 2025 : नकल पर सख्ती, अब तक इतने विद्यार्थी दबोचे गए

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकलचियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक 405 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। बता दें कि कल यानि बुधवार को हुई 12वीं (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा में 24 विद्यार्थी नकल करते पाए गए।

44 सुपरवाइजर और 1 क्लर्क किया गया कार्यमुक्त

वहीं परीक्षा में लापरवाही बरतने के चलते अब तक 44 सुपरवाइजर और 1 क्लर्क को कार्यमुक्त किया जा चुका है। बुधवार को आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में भी 6 पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया।

हरियाणा में आज से बदलेंगे मौसम के मिजाज, झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए होली वाले दिन कैसा रहेगा मौसम

5.16 लाख विद्यार्थी दे रहे परीक्षा

हरियाणा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षाओं में कुल 5,16,787 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें रेगुलर के 4,75,620 और डिस्टेंस के 41,167 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें 2,72,421 लड़के और 2,44,366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक परीक्षा में 10वीं के 2,77,460 और 12वीं के 1,98,160 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे हैं, जबकि मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15,935 और 12वीं के 25,232 परीक्षार्थी शामिल हैं। हरियाणा बोर्ड ने परीक्षाओं को नकलमुक्त बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और प्रशासन सख्ती से नियमों का पालन करा रहा है।

नकल करवाने वालों की अब खैर नहीं, हरियाणा के टीचरों की नौकरी आई खतरे में, 39 कर्मचारियों की गई जॉब