India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Budget 2025-26 : वित्त मंत्री के नाते हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी से पलवल की जनता को किस तरह की ज्यादा उम्मीदें हैं। इसे लेकर व्यापारियों का मानना है कि इस बजट में बल्लभगढ़ से पलवल की मेट्रो को लेकर घोषणा की जा सकती है। वहीं व्यापारियों ने उम्मीद व्यक्त की है कि यह बजट उनके हित में रहेगा।
Haryana Budget 2025-26 : व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कोई विशेष कदम उठाए
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने व्यापारियों की मांगों को प्रमुखता से रखते हुए कहा है कि इस बजट में हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कोई विशेष कदम उठाए।
जिस प्रकार किसान की फसल खराब होने पर उन्हें मुआवजा दिया जाता है। इसी प्रकार व्यापारियों के दुकानों या व्यापार संस्थान पर किसी भी तरह की आपदा दुर्घटना के तहत होने वाले नुकसान का मुआवजा भी व्यापारी को दिया जाना चाहिए। बता दें कि पलवल में गैस पाइपलाइन में लगी भीषण आग हादसे में कई दुकानें आग की भेंट चढ़ी थी।
इस बजट में पलवल क्षेत्र से जुड़े लाखों लोगों की मेट्रो से जुड़ी उम्मीद पूरी होगी ?
जिसमें करोड़ों रुपए के नुकसान का दावा दुकानदारों ने किया और सरकार की और वह मदद को लेकर उम्मीदें जताई बैठे थे। ऐसे ही मामलों को लेकर नुकसान के मुआवजे की मांग रखी जा रही है। व्यापारियों द्वारा बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो को लेकर तो मांग की ही जा रही है और उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि इस बजट में पलवल क्षेत्र से जुड़े लाखों लोगों की मेट्रो से जुड़ी उम्मीद पूरी होगी। Haryana Budget 2025-26
सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भी शिक्षा से जुड़ी बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए
साथ ही युवाओ का कहना है कि सरकार को इस बजट में युवाओ के रोजगार की तरफ भी ध्यान देना चाहिए, ताकि युवाओ को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार को सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भी शिक्षा से जुड़ी बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए, जिससे कि युवा प्राइवेट संस्थाओ की बजाय सरकारी शिक्षण संस्थाओं में ही शिक्षा ग्रहण कर सके। Haryana Budget 2025-26
Haryana Budget 2025-26 : देखना होगा बजट में इन उम्मीदों पर सरकार ‘कितना खरा उतरती है’
बरहराल देखना यह होगा 17 तारीख को आने वाले बजट में इन उम्मीदों पर सरकार कितना खरा उतरती है। हालांकि बताया जा रहा है इस बार प्रदेश सरकार का करीब दो लाख करोड़ रुपए का बजट पेश हो सकता है। अब उसमें व्यापारियों और युवाओं को क्या मिलता है। यह तो 17 तारीख को ही सामने आ पाएगा।