India News (इंडिया न्यूज), Haryana Budget 2025-26: हरियाणा के पंचकूला में आज बजट 2025-26 के लिए पूर्ण बजट परामर्श होगा। जिसके चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला में अहम बैठक करेंगे। वहीँ कुछ ही देर में ये मीटिंग भी शुरू होने वाली है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पंचकूला पहुँच चुके हैं। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे।
- विपक्ष भी होगा बैठक का हिस्सा
- जानिए कब पेश होगा बजट?
विपक्ष भी होगा बैठक का हिस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बैठक के लिए हरियाणा के सभी सांसदों को पूर्ण बजट चर्चा के निमंत्रण भी दिया गया है। वहीँ कांग्रेस पार्टी से सांसद भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा और अन्य सांसदों को भी इस बैठक मे बुलाया गया है। जी हाँ विपक्ष भी इस बैठक का हिस्सा होगा। जानकारी के मुताबिक ये बैठक आज और कल 2 दिन तक चलेगी। पूर्ण बजट चर्चा में सभी विधायक ,मंत्री और सांसदों से उनके विचार भी लिए जाएंगे।
‘एक नहीं कई लोग थे शामिल’, अब हिमानी की नानी का बयान आया सामने, प्रशासन हुआ अलर्ट
जानिए कब पेश होगा बजट?
जानकारी के मुताबिक 7 मार्च को हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो सकता है और 12 मार्च को पेश कर सकते हैं । इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने विभिन्न दौरों के दौरान बजट को लेकर लोगों से सुझाव लिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहली बार सरकार बनने के बाद अपना पहला बजट पेश करेंगे।
वहीँ, तीन और चार मार्च को पंचकूला सेक्टर 1 रेड बिशप के कन्वेंशन हॉल में पूर्ण बजट बैठक काफी अहम होने वाली है।