India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Budget 2025-26 : Haryana Budget में राजकीय  मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पास किया है। महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रूपये के प्रारंभिक आवंटन से हरियाण राज्य अनुसंधान कोष बनाये जाने का प्रस्ताव भी पास किया है। Haryana Budget 2025-26

Haryana Budget 2025-26 : बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी

कल्पना चावला छात्रवृति योजना“ के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातकऔर स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रूपये वार्षिक तक की छात्रवृतियाँ दी जाएंगी। 3 लाख रूपये से कम आय वाले परिवार में  विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी।

जिस दिन का था इंतजार आ गई वो घड़ी, जानिए महिलाओं को कब से मिलेंगे 2100 रुपए, CM Saini ने बजट में क्या कहा?

10 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को ‘‘सीखते हुए कमाएं’’ मॉडल में परिवर्तित किया जाएगा

सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उद्योग-अकादमिक भागीदारी को अनिवार्य किया जाएगा। कम से कम 10 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को ‘‘सीखते हुए कमाएं’’ मॉडल में परिवर्तित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत चयनित विद्यार्थी को ₹6,000/- का मासिक मानदेय मिलेगा, जिसके लिए 36 करोड़ का बजट का प्रस्ताव पास किया। Haryana Budget 2025-26

2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जाएगी

व्यावसायिक शिक्षा को अधिक लचीला बनाने के लिए क्रेडिट पोर्टेबिलिटी प्रणाली लागू की जाएगी। विश्व कौशल ओलंपिक में हरियाणा के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें, तो उन्हें सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी। मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जाएगी।

बजट में 11 विभागों की 48 योजनाओं का विलय किया व 20 योजनाओं को किया समाप्त, पिछले 9 वर्षों में ऋण 1627 करोड़ रुपए कम हुआ

तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी

हरियाणा के सभी राजकीय शैक्षणिक संस्थानों के  पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं को आमजन के लिए भी खोला जाएगा। निलोखेडी, करनाल और पन्नीवाला मोटा, सिरसा में स्थित 2 इंजीनियरिंग संस्थानों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान (एचआईटी) में अपग्रेड करने का प्रस्ताव। Haryana Budget 2025-26

बहुतकनीकी संस्थान में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को 50 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।

हरियाणा के छात्रों के लिए बजट में बड़ी सौगात, प्रदेश में बनाए जाएंगे 10 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

हरियाणा में स्कूलों का होगा कायाकल्प, CM Saini ने बजट में पेश किया कुछ ऐसा, बदल जाएगा आपके बच्चों का भविष्य