-
नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश किया
-
प्रदेश में आज 3 लाख 53 हजार प्रति व्यक्ति आय
-
सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान
-
अंबाला में होगी 800 एकड़ में IMT की स्थापना
-
ओलिंपिक मेडल विनर्स को बिजनेस के लिए 10 लाख देंगे
-
खिलाड़ियों का 20 लाख तक मुफ्त बीमा, अखाड़ों को देंगे 20 से 50 लाख का इनाम
India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Budget 2025 LIVE Updates : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ठीक दोपहर विधानसभा के अंदर पहुंचे और कुछ समय बाद अपना पेश किया। नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया। मालूम रहे कि पिछले वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।
वहीं सत्र के दौरान सीएम ने कहा कि बजट से पहले सभी वर्गों के साथ 11 बैठकें कीं और फिर बजट प्रस्ताव तैयार किया। बजट सुनने के लिए सीएम सैनी की पत्नी सुमन सैनी, भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और भाजपा प्रभारी डाॅ. सतीश पुनिया भी मौजूद हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा के ओलिंपिक पदक विजेताओं को अपने कारोबार के लिए 10 लाख तक की सहायता दी जाएगी। अगर वे बिजनेस न करना चाहें तो उन्हें कौशल प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। खिलाड़ियों का 20 लाख तक मुफ्त बीमा किया जाएगा वहीं अखाड़ों को 20 से 50 लाख का इनाम देंगे। SYL नहर से पंजाब से हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाया जाएगी।
Time – 05:08 PM : प्रदेश में अब महिला थानों की संख्या 33
सीएम ने कहा कि 2014 के बाद भाजपा ने महिला थानों की संख्या में काफी बढ़ौत्तरी की है। पिछले 10 वर्षों में 29 साइबर थाने खोले गए हैं। वहीं हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने तीन आपराधिक कानून सबसे पहले लागू किए। हर जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट भी स्थापित की जाएंगी।
Time – 04:40 PM : लाडो लक्ष्मी योजना पर विपक्ष ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री के बजट पेश किए जाने पर विपक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सरकार को घेरा और कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना का क्राइटेरिया क्या होगा। हुड्डा ने कहा कि क्या हर महिला को 2100-2100 रुपए दिए जाएंगे। जिस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में कहा कि क्राइटेरिया अधिकारी तय करेंगे। इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया है, इसे बढ़ाया भी जा सकता है। महिलाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, किस आधार पर महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना की राशि मिलेगी, ये जल्दी बता दिया जाएगा।
Time – 04:35 PM : प्रदेश की साढ़े 6 हजार किमी. की सड़कों की होगी मुरम्मत
सीएम सैनी ने कहा कि अब पायलट की प्रशिक्षण की अवधि कम की गई है, पायलट को अब एक साल में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रदेश की साढ़े 6 हजार किमी. सड़कों की मुरम्मत की जाएगी वहीं साढ़े 3 हजार किमी. सड़कों को 18 फुट चौड़ा भी किया जाएगा
Time – 04:28 PM : फरीदाबाद में इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला अब वर्ष में 2 बार लगेगा
- फरीदाबाद में इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला वर्ष में 2 बार होगा।
- राखीगढ़ी में वार्षिक स्तर पर मेला लगेगा।
- लोहारू फोर्ट, भिवानी को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा।
Time – 04:20 PM : हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान अब जल्द
- हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, जयपुर, अयोध्या, अहमदाबाद और जम्मू के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी।
- 500 नॉन एसी, 150 एचवीएसी और 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
- रोहतक और गुरुग्राम में बनाई गई मल्टीलेवल पार्किंग की तर्ज पर सभी प्रमुख शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी।
Time – 04:15 PM : मेट्रो लाइन का प्रदेश में विस्तार
गुरुग्राम में बनाए जाने वाली मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण होगा। फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच मेट्रो चलाई जाएगी।
Time – 04:04 PM : पंचकूला में ESI डिस्पेंसरी का निर्माण
वहीं पंचकूला में ईएसआई डिस्पेंसरी का निर्माण किया जाएगा। 2025-2026 में निर्माण पूरा किया जाएगा।
Time – 04:00 PM : श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 11001 रुपए की जाएगी
सीएम सैनी ने कहा कि मेक इन हरियाणा कार्यक्रम का प्रारूप बनाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों के ईवी पार्क की स्थापना होगी। गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन बनेगी, डीएम एवं एमसीएच की 30 सीटें बढ़ाई जाएंगी, इसके अतिरिक्त श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 11001 रुपए की जाएगी।
Time – 03:50 PM : अंबाला में 800 एकड़ में IMT की स्थापना की जाएगी
Time – 03:40 PM : क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने और ब्लड बैंक की सुविधा का आधुनिकीकरण करने का प्रस्ताव
हर जिला अस्पताल में व हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बैड का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने और ब्लड बैंक की सुविधा का आधुनिकीकरण करने का प्रस्ताव
Time – 03:30 PM : हरियाणा में बच्चों को फ़्रेन्च भाषा पढ़ाई जाएगी
- बहुतकनीकी संस्थान में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को 50 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख तथा तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जायेगी।
- शिशु दर घटाने को लेकर सरकार कटिबद्ध।
- गौशालाओं की क्षमता बढाने के लिए पंजीकृत गौशालाओं में 51 शैड बनाने के लिए 5 करोड़ रूपये की राशि अनुदान के रूप में दिये जाने के प्रस्ताव ।
- हर जिलें में एक नया गौ अभयारण्य बनाने का भी मेरा प्रस्ताव।
- पशुधन बीमा योजना का लाभ एक किसान 10 पशुओं तक ले पायेगा ।
- सफेद झींगा के उत्पादन की लागत कम करने के लिए सोलर पर दिए जाने वाले अनुदान की 10 किलोवॉट की सीमा को बढ़ाकर 30 किलोवॉट करने का प्रस्ताव।
- सिरसा और भिवानी में सफेद झींगा व मछली के पालन को बढावा देने के लिए एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव ।
- “मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना“ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 70करोड़ रूपये की आवंटन प्रोत्साहन राशि सहकारी दूध उत्पादकों कोदूध भुगतान के साथ दी जाएगी।
- प्रदेश के हर ब्लॉक में एक दूध संग्रह केंद्र तथा प्रत्येक जिले में एक शीतलन केंद्र विकसित किया जाएगा।
- किसानों की पैक्सों की तरफ बकाया जात की समस्या के समाधान के लिए एक मुश्त निपटान योजना लाये जाने का प्रस्ताव
- 2021-22 में शुरू की गई हरित स्टोर नामक योजना के तहत 1250 स्टोर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खुले जिनमें से 758 दुकानें मुद्रा ऋण से संचालित।
- हरियाणा में हरित योजना के माध्यम से कुल लगभग 1 हजार करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित हुआ, 2025-26 में अतिरिक्त 750 हरित स्टोर खोलने का प्रस्ताव।
- हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ 638 वीटा दूध के बूथ संचालित करता है, 2025-26 में 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे।
- हिसार में अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण व पैकेजिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा।
- सिरसा में किन्नू उत्पादक किसानों के लिए हरियाणा एग्रोइन्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन व हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ संयुक्त रूप से एक जूस प्रसंस्करण संयत्र स्थापित करेंगे।
Time – 03:15 PM : प्रदेश के अस्पतालों में की जाएगी निजी कमरों की व्यवस्था
- 2025-26 में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव।
- सभी अस्पतालों में निजी कमरों की व्यवस्था की जाएगी।
- महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रूपये के प्रारंभिक आवंटन से हरियाण राज्य अनुसंधान कोष बनाये जाने का प्रस्ताव।
- कल्पना चावला छात्रवृति योजना के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातकऔर स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रूपये वार्षिक तक की छात्रवृतियाँ दी जाएंगी।
- 3 लाख रूपये से कम आय वाले परिवार में विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी।
- सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उद्योग-अकादमिक भागीदारी कोअनिवार्य किया जाएगा।
- कम से कम 10 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को ‘‘सीखते हुए कमाएं’’ मॉडल में परिवर्तित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत चयनित विद्यार्थी को ₹6,000/- का मासिक मानदेय मिलेगा,जिसके लिए 36 करोड़ का बजट का प्रस्ताव।
- व्यावसायिक शिक्षा को अधिक लचीला बनाने के लिए क्रेडिट पोर्टेबिलिटी प्रणाली लागू की जाएगी।
- विश्व कौशल ओलंपिक में हरियणा के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें, तो उन्हें सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी
- मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जायेगी ।
- हरियाणा के सभी राजकीय शैक्षणिक संस्थानों के पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं को आमजन के लिए भी खोला जाएगा।
- लोखेडी, करनाल और पन्नीवालामोटा, सिरसा में स्थित 2 इंजीनियरिंग संस्थानों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान (एचआईटी) में अपग्रेड करने का प्रस्ताव।
Time – 03:00 PM : बजट से जुड़े बड़े अपडेट्स…
- महिला बागवानों को 1 लाख तक ब्याजमुक्त कर्ज दिया जाएगा। जी हां, बागवानी नीति के तहत हरियाणा सरकार महिला बागवानों को एक लाख कर्ज पर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी। बजट में इस नीति के तहत इसका प्रावधान किया जाएगा।
- 2025-26 में हर दस किलोमीटर के दायरे मे एक मॉडल स्कूल खोला जाएगा।
- छोटी कक्षा से ही विज्ञान का लाभ बच्चों को मिले, इसके लिए प्रौद्योगिकी खोली जाएगी।
- हरियाणा सरकार के कुल 43 उपक्रमों का 2014-15 में कुल बकाया ऋण 69,922 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2023-24 में घटकर 68,295 करोड़ रहा।
- उदय स्कीम के ज़रिये बिजली निगमों के 25,950 करोड़ रूपये के ऋण वर्ष 2015-17 में हरियाणा सरकार द्वारा अपने खाते में लिए गए।
- ओलिंपिक मेडल विनर्स को बिजनेस के लिए 10 लाख देंगे।
- हिसार में एयरकार्गो गोदाम बनेगा।
- 2023-24 में हमारे 43 उपक्रमों में से 28 उपक्रम ने 1746 करोड़ रूपये का शुद्व लाभ कमाया।
- इस बजट में हमने 11 विभागों की 48 योजनाओं का विलय किया है व 20 योजनाओं को समाप्त किया।
- 2025-26 के लिए कुल 2,05,017.29 करोड़ रुपये का प्रस्ताव, जो वर्ष 2024-25 के संशोधित आंकड़े 1,80,313.57 करोड़ रूपये से 13.7% अधिक।
- सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत FPO को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाएंगे।
- 2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य।
- देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले 25,000/- के अनुदान को बढाकर 30,000/-किये जाने का प्रस्ताव, 2 एकड़ की बजाय एक एकड़ तक के किसान को मिलेगा इस योजना का लाभ।
- लवणीय/नमकीन भूमि को पुर्नजीवित किये जाने के चालू वर्ष के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को 1,00,000 एकड़ करने का प्रस्ताव।
- “मेरा पानी मेरी विरासत योजना“ के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि 7000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000/-प्रति एकड़ मिलेगी।
- धान की सीधी बुआई की अनुदान राशि 4000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर 4500/-प्रति एकड़ का प्रस्ताव
- यूरियाऔर डीएपी की बिक्री को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से जोड़ेने का प्रस्ताव।
- फसलों को एक गेट पास जारी करने की पिछले खरीफ में शुरू की गई प्रथा अब सभी फसलों पर लागू होगी।
- गन्ने की मशीन से कटाई कराये जाने के लिए हारवैस्टर पर सब्सिडी दिये जाने का प्रस्ताव।
- प्रदेश के सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब स्थापित की जाएंगी।
- 2025-26 में अम्बाला, यमुनानगर व हिसार में क्रमशः लीची, स्ट्राबेरीऔर खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव।
- दक्षिण हरियाणा के पलवल में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
- बागवानी मिशन प्रदेश के सभी 22 जिलों में लागू करने का प्रस्ताव।
- सभी 22 जिलों में 400 बागवानी कलस्टरस के माध्यम से तथा जापान सरकार की सहायता से अगले 9 वर्षों में 2738 करोड़ की लागत से नया सत्तत बागवानीप्रोजेक्ट शुरू होगा।
- मशरूम कम्पोस्ट और स्पॉन, हाईटेक हाईड्रोपोनिक्स और ऐरोपोनिक्, एफपीओ के 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले कोल्डस्टोरों को 7.50 रुपए के बजाए 6.50 रुपए यूनिट बिजली मिलेगी।
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में सारी फसलों के लिए इन्टरकरोर्पिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- गुरूग्राम में फूलों की खरीद और बिक्री के लिए फूल मण्डी की स्थापना करने का प्रस्ताव।
- गांव मनेठी रेवाड़ी में मार्केट कमेटी द्वारा एक उप यॉर्ड बनाए जाने का प्रस्ताव।
- 2025-26 में 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम व यमुनानगर मेंआधुनिक तकनीक का 1 लाख टन की क्षमता का एक सायलो बनाया जाएगा।
- दक्षिण हरियाणा में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ीआधुनिक सरसों तेल मिल और कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के तेल की मिल की स्थापना पीपीपी मोड के तहत होगी।
Time – 02:42 PM : गौशाला में 1000 गाय होने पर एक रिक्शा
गौशाला में 1000 गाय होने पर एक रिक्शा दी जाएगी वहीं 1000 से अधिक में गायों की संख्या पर दो रिक्शा दी जाएगी
Time – 02:40 PM : नक़ली बीज मामले पर एक बिल लाया जाएगा
नायब सैनी ने कहा कि नक़ली बीज मामले में एक बिल लाएंगे, वहीं मोरनी में पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले किसानों की आय बढ़ाई जाएगी, मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को अनुदान राशि 8 हज़ार रुपए की जाएगी, धान की पराली का प्रबंधन करने वाले किसान को 1200 प्रति एकड़ दिया जाएगा।
Time – 02:30 PM : 2025-26 वित्त वर्ष का यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2025-26 वित्त वर्ष का यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है। सीएम सैनी ने कहा कि 2014-15 में जीडीपी 437145 करोड़ रुपए थी, बल्कि इसकी तुलना में अब 1213951 करोड़ रुपए हो गई है। हरियाणा की 2014-15 में प्रतिव्यक्ति आय 147382 रुपए थी, जबकि अब 353182 रुपए हो चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान की लागत कम करना, पैदावार को बढ़ाना, एमएसपी की गारंटी देना हमारी प्राथमिकता।
Time – 02:25 PM : नशा और नशा तस्करों के खिलाफ एक प्राधिकरण बनाने का ऐलान : सीएम
बजट सत्र में सीएम ने कहा कि नशा और नशा तस्करों के खिलाफ एक प्राधिकरण बनाया जाएगा वहीं डंकी रूट्स से विदेश भेजने वाले ट्रेवेल एजंट्स के नेक्सस को खत्म किया जाएगा, साथ ही युवाओं को सही तरीके से विदेश जाने लिए सुविधा प्रधान की जाएगी।
Time – 02:17 PM : नया विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनेगा
सीएम ने कहा कि जनता का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे यह सुझाव भेजे। संकल्प पत्र के 19 वादे हमने पूरे किए, बाकी पर काम जारी है। बजट को सहमति मिलने से 90 और संकल्पों को पूरा करने में मदद मिलेगी। हरियाणा के भविष्य सक्षम बनने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर विभाग बनाया जाएगा
17-MAR-2025 Time – 02:08 PM : सदन में पहुंचे सीएम नायब सैनी, सदन की कार्यवाही शुरू, सीएम रख रहे हैं शोक प्रस्ताव
17-MAR-2025 Time – 01:12 PM : सीएम नायब सैनी ने बजट कापी पर हस्ताक्षर किए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बजट कापी पर हस्ताक्षर करने के उपरांत हरियाणा विधानसभा में प्रवेश कर चुके हैं और सभी बजट पर टकटकी लगाए हुए हैं।
Updating…