India News (इंडिया न्यूज), Haryana Election Result: हरियाणा नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। इस बार भी हरियाणा में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है। वहीँ कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। इस चुनाव से पहले भी अनिल विज ने जीत का दावा किया था। वहीँ इस दौरान विज ने कहा कि उन्होंने जो काम अंबाला छावनी की जनता के लिए किए है आज उसका परिणाम उन्हें जनता ने दे दिया है।
- कांग्रेस पर साधा निशाना
- हरियाणा में बीजेपी ने जीत की दर्ज
IPL से ठीक पहले जमकर थिरके MS Dhoni, देख बड़े-बड़े डांसरों के छूट गए पसीने
कांग्रेस पर साधा निशाना
दरअसल अंबाला कैंट में 32 में से 25 वार्ड पर भाजपा कैंडिडेट विजय हुए है। साथ ही चेयरमैन पद पर भी भाजपा कैंडिडेट ने जीत हासिल की है। वहीं विज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष तो पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इसके साथ ही विज ने अंबाला शहर में हुए मेयर उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भी कहा कि आज भाजपा हर जगह विजय हो रही है ये सब प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का परिणाम है।
हरिद्वार के इस जिले से सामने आया अनोखा अजूबा, मुर्गी के अंडे से निकली छिपकली; दुकानदार से पूछताछ
हरियाणा में बीजेपी ने जीत की दर्ज
हरियाणा में बीजेपी ने अपनी छोटी सरकार बना ली है। जी हाँ प्रदेश के सभी 10 नगर निगम के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। जिसमे 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, करनाल, रोहतक और सोनीपत में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीती। तो वहीँ मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। जिसके बाद हरियाणा के बीजेपी कार्यालयों में जश्न का माहौल है।