India News(इंडिया न्यूज),Haryana Congress Meeting: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब एक्टिव होती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की हाईकमान के साथ बैठक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बैठक शुरू हो चुकी है। वहीँ ये बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बी के हरिप्रसाद की अध्यक्षता में दिल्ली में हो रही है। खबर आ रही है कि सभी बड़े दिग्गज इस मीटिंग में शामिल हो चुके हैं हो चुके हैं। वहीँ अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस बैठक का मकसद क्या है।

राजनीति में कदम रखेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, किस सीट से लड़ेंगी चुनाव? जल्द करेंगी साफ

कई बड़े नेता बने मीटिंग का हिस्सा

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बैठक में कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुडडा , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान, सांसद कुमारी सैलजा , राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला बैठक में मौजूद हैं। वहीँ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुडडा, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना  बैठक का हिस्सा बनने के लिए पहुँच चुके हैं। सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल विनोद राव बैठक में भी मौजूद हैं। चौधरी बिरेंदर सिंह, अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल, रघुवीर कादयान, आफताब अहमद सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता बैठक के लिए पहुँच चुके हैं।

होली के मौके पर हरियाणा वालों को नायब सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, अब सफर करना होगा और भी आसान

अपडेट अभी जारी है…,