India News (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, इंडियन ओवरसिज कांग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा व सुमन दुबे के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई करने के विरोध में बुधवार को शहर के डाकघर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड की प्रभारी व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने की। प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी द्वारा द्वेष भावना से कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। Haryana Congress

बड़ौली ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा – घोटालों का पर्दाफाश होने से हाय-तौबा मचा रही कांग्रेस पार्टी, सोनिया और राहुल ने ऐसी कम्पनी बनाई जिसका मकसद..!!

  • सत्ता का भयावह दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक विपक्ष पर सीधा हमला कर रही है भाजपा : कुमारी सैलजा
  • कहा जुल्म सहन नहीं करेंगे, पहले आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी थी अब लोकतंत्र को बचाने की लड़ेंगे

Haryana Congress : ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट की

भाजपा सरकार तानाशाही अपनाते हुए हमारे नेताओं के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट की है। लेकिन हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेतृत्व में पूरी तरह से तैयार हैं। धरना प्रदर्शन करना होगा हम करेंगे, सड़को पर सदन में हर जगह करेंगे क्योंकि यह लड़ाई केवल सोनिया गांधी व राहुल गांधी की अकेलों की नहीं है बल्कि यह लड़ाई है सच्चाई और झूठ की, तानाशाह की, आम लोगों की, लोकतंत्र की, बेरोजगार युवा की, गरीब की, छोटे व्यापारी की, मजदूर की, किसान की।

Haryana Congress : साथ खड़े होकर इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे

हर एक की लड़ाई राहुल गांधी इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और हम चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होकर इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे। भाजपा द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध से इस प्रकार की कार्रवाई करके राहुल गांधी की आवाज को दबाने चाहते हैं। भाजपा नकारात्मक भावना से ऐसे कार्य कर रहे हैं। लोकतंत्र में अपनी बात करने का सबको अधिकार है। Haryana Congress

झज्जर में Grievances Committee की बैठक में पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, हिसार में बाबा साहब प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर दी प्रतिक्रिया

Haryana Congress : सरकार की तानाशाही का हर प्रकार से विरोध करेंगे

भाजपा लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। यह समय है लोकतंत्र को बचाने का। हम कांग्रेसी इस तरह की सरकार की तानाशाही का हर प्रकार से विरोध करेंगे। इस अवसर पर कालांवाली के विधायक शिशपाल केहरवाला, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य संदीप नेहरा, वीरभान मेहता, नवीन केडिया, राजेश चाडीवाल, संदीप नेहरा, कृष्णा फौगाट, निर्मला भारद्वाज, जगा सिंह बराड़, प्रेम शर्मा, रत्न गैदर, राम कुमार खैरेकां, राम चंद्र लिंबा, गजानंद सोनी, बुटा सिंह थिंद, भजन गुडिया, राम कुमार निरंकारी, सतीश खिचड़, शिमला पन्नीवाला, दुर्गा सिंह सरपंच, सहीराम सहारण, गुडी देवी, रणधीर चेयरमैन आदि उपस्थित थे। Haryana Congress

हरियाणा की मंडियों में सीएम फ्लाइंग की ताबतोड़ छापेमारी, कहीं तोल में मिला गड़बड़झाला तो, कहीं अवैध रूप से राखी मिली सरसों

‘मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है, पर कायदे …’, मुर्शिदाबाद की हिंसा पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया ऐसा बयान, ममता बनर्जी की पैरों तले जमीन खिसक जाएगी!

किरण चौधरी ने तोशाम के दर्जनभर गांवों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को हिदायत -किसी भी कार्य में अनियमितता ‘बर्दाश्त’ नहीं की जाएगी

‘दिशा’ की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने अधिकारियों की लगाई क्लास, सांसद सुविधा केंद्र के कर्मचारी को प्रताड़ित करने को लेकर सुनाई ‘खरी-खरी’

इनेलो और जजपा के होने पर इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला का बड़ा बयान, बोली – इनेलो और जजपा के दो ‘अलग’ किनारे, जो कभी ‘एक’ नहीं हो सकते