India News (इंडिया न्यूज़),Haryana Crime News: गन्नौर के जीटी रोड पर लड़सौली फ्लाईओवर के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक सुखा सिंह और परिचालक राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के अनुसार, एल्यूमिनियम की तारों से लदा कंटेनर पंजाब से दिल्ली जा रहा था। लड़सौली फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही कंटेनर के दो टायर अचानक फट गए, जिससे चालक को सड़क किनारे वाहन खड़ा करना पड़ा। चालक और सहायक टायर बदलने का प्रयास कर रहे थे, तभी पीछे से सब्जी से भरा तेज रफ्तार ट्रक आकर कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए, और इनमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे के कारण जीटी रोड पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक, कंटेनर और सड़क पर बिखरे सामान को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। घायलों का इलाज जारी है और जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
CM Atishi News: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी ‘मोहल्ला बसें’, सीएम आतिशी ने किया ऐलान