India News( इंडिया न्यूज़),Haryana Crime News: हरियाणा के जींद औद्योगिक क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक अवैध स्लॉटर हाउस पर छापा मारकर बड़ा खुलासा किया। टीम को जांच में पता चला कि यह स्लॉटर हाउस बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (HSIDC) की मंजूरी के चलाया जा रहा था। संचालक ने इन दोनों विभागों में मंजूरी के लिए आवेदन तो किया था, लेकिन अनुमति मिलने से पहले ही संचालन शुरू कर दिया।
टीम ने पकड़ा कई क्विंटल मीट
सीएम फ्लाइंग की टीम ने सब इंस्पेक्टर सतपाल, नरेश, और चरण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 16 पर छापा मारा। फैक्ट्री में टीम को मैनेजर आशीष मिला, जो गुप्ता कॉलोनी का निवासी है। दस्तावेज मांगने पर वह किसी भी प्रकार की अनुमति या एनओसी दिखाने में असमर्थ रहा। टीम ने मौके से कई क्विंटल मीट बरामद किया और स्लॉटर हाउस के अवैध संचालन की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी।
पहले भी हुई थी शिकायतें
यह स्लॉटर हाउस कई महीनों से चल रहा था और इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। एक माह पहले स्लॉटर हाउस से बहता रक्त सड़क और आसपास की फैक्ट्रियों तक पहुंच गया था, जिससे कागज फैक्ट्री समेत अन्य उद्योग प्रभावित हुए थे। तब भी उद्योग संचालकों ने HSIDC से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नोटिस जारी, आगे होगी कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग की रिपोर्ट के आधार पर HSIDC और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्लॉटर हाउस संचालक को नोटिस जारी कर दिया है। अवैध संचालन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थानीय निवासियों और उद्योग संचालकों ने अब सख्त कदम उठाने की मांग की है।
Delhi Election 2025: पीएम मोदी कल करेंगे बड़ा ऐलान! 4500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात