India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: हरियाणा में आज एक अहम चुनाव होने जा रहे हैं। दरअसल, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आज होने वाले हैं। इस बार चुनाव में सात उम्मीदवार प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं वहीं पहली बार ऐसा हो रहा है जब ट्रेजर के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार चुनाव में 5033 वकील वोट देंगे। वहीँ, कोशिश यह है की इस बार पेपर लेस चुनाव हो । शुक्रवार यानी आज होने जा रहे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में प्रेसिडेंट पद के लिए 7 दावेदार हैं। इनमें सरताज सिंह नरूला, अनिल पाल सिंह शेरगिल, विकास मलिक, रविंदर सिंह रंधावा, चौहान सतविंदर सिंह सिसोदिया, निर्भय गर्ग और डॉ. कनु शर्मा शामिल हैं।
- वाइस प्रेसिडेंट के उम्मीदवार
- ये वकील निभाएंगे अहम किरदार
Alcohol Smuggling: होली के अवसर पर बड़ी शराब तस्करी का पर्दाफाश, 124 कार्टन विदेशी शराब बरामद
वाइस प्रेसिडेंट के उम्मीदवार
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वाइस प्रेसिडेंट के लिए 6 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। जिनमे गुरमेल सिंह दुहन, निलेश भारद्वाज, मनमीत सिंह, चरनजीत कौर, गौरव गुरचरन सिंह राय और अमन रानी शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। सेक्रेटरी पद के लिए दविंदर सिंह खुराना, मनविंदर सिंह दलाल, परमप्रीत सिंह बाजवा और गगनदीप जम्मू ने दावेदारी जताई है। जॉइंट सेक्रेटरी के लिए दो महिला उम्मीदवारों के बीच टक्कर है। इनमें डॉ. किरनदीप कौर और भाग्यश्री सेतिया के नाम शामिल हैं।
ट्रेजरर पद के लिए सबसे ज्यादा 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें हरविंदर सिंह मान, गौरव ग्रोवर, जसप्रीत सिंह सरां, वरुण सिंह ढांडा, अजय कुमार दहिया, सतनाम सिंह, निखिल कौशिक और सौरभ भोरिया के नाम शामिल हैं। सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिए सीनियर एडवोकेट जीएस बल को निर्विरोध चुन लिया गया। इसी तरह महिला सदस्य के लिए सुनीता नंबर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
Alcohol Smuggling: होली के अवसर पर बड़ी शराब तस्करी का पर्दाफाश, 124 कार्टन विदेशी शराब बरामद
ये वकील निभाएंगे अहम किरदार
10 साल से ज्यादा वर्ष की वकालत की प्रैक्टिस करने वाले 10 सदस्यों के पदों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें गुरबचन सिंह गोरिया, अजय शेखावत, शीना खन्ना, विकास शील वर्मा, मनदीप कुमार, अंकित अग्रवाल, मोनिका जांगरा, ईशान शर्मा, अनिल दत्त शर्मा, प्रीतपाल सिंह मिगलानी, बी डी राना और सुनील हुड्डा के नाम शामिल हैं। 10 वर्ष से कम वकालत की प्रैक्टिस करने वाले 7 सदस्यों के लिए 22 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इनमें सौरभ अरोड़ा, कमलदीप कौर, सुमित चहल, प्रदीप कुमार शर्मा, सिम्मी गुप्ता, ज्योति रानी शर्मा, सिमरनजीत सिंह मक्कड़, खालिद, पवनदीप सिह, नीतिश शर्मा, जतिन बंसल, रवि यादव, अभिषेक शर्मा, बीर सिंह, नवदीप सिंह, रवनीत कौर, गगनदीप सिंह गिल, विश्वजीत गिल, राहुल सिंह, राजवीर सिंह बराड़, हिमाली बावेजा और अंकुश धनेरवाल के नाम शामिल हैं।
‘प्लीज मर्दों की सोचो…’, TCS मैनेजर ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर दी जान, कहा ये आखिरी शब्द