India News (इंडिया न्यूज), Haryana Family Suicide Case : हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर -27 में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की जहर खाने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रवीण मित्तल नाम के व्यक्ति के द्वारा पहले अपने परिवार को जहर दिया गया और उसके बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि प्रवीण मित्तल मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है और अभी कुछ समय से परिवार सहित पंचकूला के सकेतड़ी में किराए के मकान में रह रहा था। Haryana Family Suicide Case

Haryana Family Suicide Case : व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ की आत्महत्या

जानकारी अनुसार सेक्टर 27 में जिस जगह पर व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या की, वहां के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्रवीण अपनी गाड़ी में अपने परिवार के साथ देर से वहां मौजूद था और गाड़ी के शीशों को कपड़े से ढका हुआ था। मरने से पहले प्रवीण मित्तल ने उन्हें बताया था कि उसने आर्थिक तंगी के चलते अपने परिवार को जहर दे दिया है और अब खुद भी कुछ पल में मरने वाला है, ये सुनते ही प्रत्यक्ष दर्शी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। Haryana Family Suicide Case

अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किया गया

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और डॉक्टरों का बोर्ड सभी शवों का पोस्टमार्टम करेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सुसाइड के कारण और करने के उपरांत उनकी चिता को कौन अग्नि देगा इसका नाम भी सुसाइड में लिखा गया है। Haryana Family Suicide Case

वहीं सातों मृतकों का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और देहरादून में टूर एंड ट्रैवलिंग का काम कर रहा था। प्रवीण मित्तल पर करोड़ो रुपए का कर्ज था और टैक्सी चलाकर अपना जीवन बसर कर रहा था।

Haryana Family Suicide Case : पंचकूला के सकेतड़ी में किराए के मकान पर रह रहा था

उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों वह पंचकूला के सकेतड़ी में किराए के मकान पर रह रहा था। हादसे के कुछ देर पहले चचेरे भाई की शादी में भी प्रवीण मित्तल अपने परिवार के साथ पहुंचा था और उस समय वह खुश नजर आ रहा था, लेकिन अचानक अपने परिवार सहित खुदकुशी करने की घटना से सभी रिश्तेदार हैरान है। हालाँकि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। Haryana Family Suicide Case

पुलिस की कई टीम में गठित भी की गई है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का बोर्ड भी बनाया गया है ताकि मेडिकल जांच में पता चल सके की मौत कब और कैसे हुई इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो गाड़ी से सुसाइड नोट मिला है उसकी भी जांच करवाई जा रही है।

‘अब जाएं तो जाएं कहां ?’ हरियाणा के इस शहर में ‘अचानक’ पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी, दहशत में दुकानदार, प्रशासन को कई बार अवगत कराया, पर वही ‘ढाक के तीन पात’