India News (इंडिया न्यूज), ‘Haryana Film Festival 2025’  : हरियाणा का सिने कुंभ 4 और 5 अप्रैल को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में लगेगा। यानी अप्रैल के पहले सप्ताह में हरियाणा की राजनीतिक राजधानी पर फिल्मोत्सव का प्रभाव दिखेगा। इधर सिनेमा के क्षेत्र को करियर के रूप में अपनाने की चाह रखने वाली प्रतिभाओं को भी हरियाणा फिल्म फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार है।

आयोजन भव्य बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। विश्व संवाद केंद्र के अंतर्गत पिछले वर्षों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए जा चुके हैं।इसी कड़ी में अगला फिल्म महोत्सव एमडीयू रोहतक के सहयोग से होगा,जिसमें 30 से ज्यादा विषयों पर आधारित लघु चित्र वृत्त चित्र और रील एंट्री लेंगी। ‘Haryana Film Festival 2025’

नवरात्रि के तीसरे दिन पंचकूला पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी, चंडी माता मंदिर में की पूजा

हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 के मुख्य अतिथि

  • नायब सिंह सैनी – मुख्यमंत्री हरियाणा
  • राजकुमार राव  – फिल्म अभिनेता
  • गौरव गौतम  – युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता (आईसी) खेल (आईसी) कानून और विधायी (संलग्न) विभाग के राज्य मंत्री।

‘Haryana Film Festival 2025’  : नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र और सम्मान चिन्ह भेंट किया जाएगा

इस फेस्टिवल का उद्देश्य हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना और राज्य के युवा फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करना है। विश्व संवाद केंद्र और सिने फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय में फिल्म निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यशालाओं जैसे कार्यक्रम सालभर की गतिविधियों में शामिल रहते हैं।

इसी के साथ  उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए साल की बड़ी गतिविधि के रूप में फिल्म फेस्टिवल जैसे मंच के माध्यम से स्पर्धाओं में शामिल करके पुरस्कृत किया जाता है। इस बार रोहतक फिल्म फेस्टिवल में भी करीब 2 लाख 60 हजार रुपये नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र और सम्मान चिन्ह भेंट किया जाएगा। ‘Haryana Film Festival 2025’

भाषाओं और विशेषकर हिंदी सिनेमा में भी हरियाणा की धाक

भारतीय संस्कृति, मूल्य और विरासत जैसे विषयों को निरंतर आगे बढ़ाने में सिनेमा का अपना एक खास योगदान है। ताजा उदाहरण भारतीय सिनेमा की संभाजी पर आधारित छावा है, जिसने लोकप्रियता के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी को मनोरंजन से हटके भारतीय इतिहास की अहम घटना को जानने का मौका दिया।  समाज भी इस बात को स्वीकार करता है कि सिनेमा एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं है।हरियाणवी सिनेमा या छोटे पर्दे पर ही नहीं,बल्कि अन्य भाषाओं और विशेषकर हिंदी सिनेमा में भी हरियाणा की धाक है। ‘Haryana Film Festival 2025’

हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 के मुख्य आकर्षण

  • लघु फिल्म प्रदर्शनी: इस फेस्टिवल में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से आई लघु फिल्में दिखाई जाएंगी।
  • फिल्म निर्माण कार्यशाला: फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
  • फिल्म समीक्षा और चर्चा: फिल्मों की समीक्षा और चर्चा के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे।

‘Haryana Film Festival 2025’ : राष्ट्र,मानवता और विरासत के लिए फिल्म विधा का इस्तेमाल

हरियाणा के कई कलाकार संघर्ष के बूते पर भारतीय सिनेमा के स्टार बनकर चमक रहे हैं।इनकी प्रेरणा से युवाओं में सिनेमा क्षेत्र में खुद के लिए स्थान बनाने की ललक जागृत हुई है और इस विधा और अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल राष्ट्र, मानवता,विरासत के लिए कदम बढ़ाया है। रोहतक फिल्म फेस्टिवल में इन्हीं प्रतिभाओं की प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल श्रेणी की लघु फिल्में, वृत्तचित्रों और रील ने इंट्री ली है।इनकी अवधि 1 मिनट से 30 मिनट और रील की अवधि 30 से 60 सेकेंड तक रखी गई है।

‘Haryana Film Festival 2025’ : इन विषयों पर आधारित होंगी लघु फिल्म एवं रील

लघु फिल्म वृत्तचित्र और रील के लिए गौरवशाली हरियाणा, हरियाणा की कला, संस्कृति और परंपराओं, पर्यावरण, स्वदेशी अपनाओ, हरियाणा की सशक्त नारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सुखद परिणाम, खेल और सेवा में हरियाणा के रचनात्मक कार्य और प्रतिभा, आधुनिक खेती और उन्नत किसान, हरियाणा की प्राचीन सभ्यता, कुटुंब, परिवार, आदर्श नागरिक, हरियाणा के ऐतिहासिक व धार्मिक व्यक्ति और स्थान विषयों को शामिल किया।

समाज निर्माण में कलाकार की भूमिका, फिल्मों से बदलता प्रवेश और स्थापित होते विमर्श, गुमनाम वीर और वीरांगनाएं, समाज निर्माण में खाप पंचायत, सेवा कार्य, सामाजिक समरसता, हरियाणा की चुनौतियां और समाधान, प्रतिभा पलायन, लव जिहाद, जातीयता, नशा, आत्मनिर्भर युवा, युवाओं का बदलता व्यवहार जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया है।

फतेहाबाद में शिक्षा विभाग की सख्ती, बिना मान्यता के 26 स्कूलों की लिस्ट जारी, इतने स्कूल किए बंद

हरियाणा देश का नंबर 1… Amit Shah के इस बयान पर भड़क उठे हुड्डा, 56 इंच का हुआ CM सैनी का सीना