India News (इंडिया न्यूज), Haryana Fortuner Car Viral Video : हरियाणा रोडवेज की बस के आगे एक शरारती युवक ने फॉर्च्यूनर गाड़ी अड़ा दी और जब बस ने आगे हॉर्न बजाया तो युवक हवा में पिस्तौल लहराने लगा। इतना ही नहीं सवारियों के बस से उतरते वक्त भी उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। सवारियां बाल-बाल बचीं।
जानकारी मुताबिक सुबह करीब 8:40 बजे जींद डिपो की बस सोनीपत के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस बस में 50 के करीब सवारियां थीं। जब बस गांव माछरी के पास हाईवे पर पहुंची तो अचानक एक युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर बस के आगे आ गया और बस के आगे-आगे चलने लगा। Haryana Fortuner Car Viral Video
Haryana Fortuner Car Viral Video : पिस्तौल निकालकर हवा में लहराते लगा
रोडवेज ड्राइवर ने हॉर्न बजाया और फॉर्च्यूनर गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की तो फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने रास्ता नहीं दिया और गाड़ी के साथ स्टंटबाजी करने लगा। बस में आगे बैठे एक यात्री ने युवक की इस करतूत की वीडियो बनाना शुरू कर दी। रोडवेज बस ड्राइवर ने फिर से हॉर्न बजाया, तो फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा नीचे किया और पिस्तौल निकालकर हवा में लहराते लगा। पिस्तौल हवा में लहराते हुए उसने बस को पीछे रहने का इशारा भी किया।
Haryana Fortuner Car Viral Video : फॉर्च्यूनर ड्राइवर नशे में था
जब बस ड्राइवर एक स्टॉप पर सवारी उतारने लगा तो फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने उसी तरफ से गाड़ी भगा दी, जिधर सवारियां बस से उतर रही थीं। कई सवारी गाड़ी से नीचे आने से बाल-बाल बची। एक स्कूटर सवार युवक भी मुश्किल से बचा। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। बस के ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियों का कहना है कि फॉर्च्यूनर ड्राइवर नशे में था।
वहीं जींद रोडवेज के जीएम राहुल जैन ने बताया हैं कि मेरे सामने ये मामला सोशल मीडिया के माध्यम से आया हैं। मौके चालक परिचालक ने फ़ोन करके डॉयल 112 की गाड़ी बुलाई आई फॉर्च्यूनर गाड़ी को सोनीपत थाने में खड़ा किया गया हैं ओर आगे की कार्रवाही पुलिस कर रही हैं। Haryana Fortuner Car Viral Video
सीएम से मिला एमडब्ल्यूबी का डेलिगेशन, सीएम नायब सैनी ने कहा – जल्द मिलेगी कैशलेस हेल्थ सुविधा