India News (इंडिया न्यूज़), Four Lane Highways : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्रदेश में विकास कार्यों को नई रफ्तार देते हुए सरकार ने पलवल, नूह और गुरुग्राम जिलों में 71 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क परियोजना को मंजूरी दी है। होडल-नूह-पटौदी-बिलासपुर हाईवे (Hodal-Nuh-Pataudi-Bilaspur Road) के निर्माण पर करीब 616 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।

Four Lane Highways : सड़क परियोजना से यातायात को मिलेगा बढ़ावा

यह हाईवे न केवल यात्री और माल परिवहन को सुगम बनाएगा बल्कि आसपास के गांवों के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी।

स्वास्थ्य विभाग की चरखी दादरी में बड़ी छापेमारी, Online Website से आर्डर किया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान

किन गांवों को होगा फायदा?

इस सड़क परियोजना से गुरुग्राम, नूंह और पलवल जिलों के कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • बिलासपुर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर।
  • जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो।
  • सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद।

महावीर फोगाट का बड़ा दावा, बता दिया बिहार में किसकी बनने जा रही सरकार?

सरकार की बड़ी पहल

बीजेपी सरकार की नीतियों के चलते हरियाणा के बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। यह नई सड़क परियोजना न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी।

फरीदाबाद में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए खुलेगा खजाना