India News(इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश को शिक्षित और विकसित बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इस बार नायब सरकार ने संकल्प ले ही लिया है कि किसी तरह हरियाणा को नंबर-1 राज्य बनाना है। जिसके चलते हरियाणा के लोगों के लिए एक बेहद ही खास खबर आई है। खबर ये है कि, हरियाणा में अनुसूचित जाति (एससी) और पिछड़ा वर्ग (बीसी) के विद्यार्थियों को अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्यूंकि इनकी पढ़ाई का खर्च अब नायब सरकार उठाने जा रही है।

  • फ्री में होगी पढ़ाई
  • CM सैनी ने दिया बयान

UP Board Exam 2025: छठवें दिन 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम,आज सातवां दिन

फ्री में होगी पढ़ाई

इन दोनों वर्गों के विद्यार्थी अब देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। इनका खर्चा खुद हरियाणा की नायब सरकार उठाएगी। वहीँ इस बात का वादा चुनावी ‘संकल्प-पत्र’ में किया गया था। लेकिन इसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार के अधिकारियों को योजना का ड्रॉफ्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

एक बार फिर…कोटा में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी भावुक बातें

CM सैनी ने दिया बयान

बुधवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा क्षेत्र में किए जाने वाले सुधारों पर चर्चा हुई। इस फ़ौरन सीएम ने कहा कि एससी-बीसी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए जल्द योजना बनेगी। सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों को पूर्ण रूप से लागू करेंगे। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बैठक में शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा, खेल मंत्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उपप्रधान सचिव यश पाल, ओएसडी राज नेहरू, उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष के अलावा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे।

एक बार फिर…कोटा में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी भावुक बातें