India News (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि एक साधना भी है। निरंतर सीखते रहने का नाम साधना है। सीखने की कोई समय सीमा नहीं होती। विद्यार्थी को अपने जीवन में निरंतर सीखने, अनुशासन और मेहनत तथा सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए, यह सफलता व संतुष्टि दोनों में सहायक है। उन्होंने विद्यार्थियों से नई तकनीकों, कौशल विकास के साथ-साथ चरित्रवान, शीलवान तथा आशावादी होने का आह्वान किया। Governor Bandaru Dattatreya

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे जेल मंत्री, कहा -अब समय आ गया है ‘आतंकवाद और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का’

  • भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
  • चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 1276 विद्यार्थियों को की डिग्री प्रदान
  • राज्यपाल ने साउथ एशियन पैरा ओलंपिक की अध्यक्ष डा. मल्लिका नड्डा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि की प्रदान
  • विद्यार्थियों में निरंतर सीखने के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिकोण का होना जरूरी : राज्यपाल

Governor Bandaru Dattatreya : विश्व विद्यालय की 10 साल की विकास गाथा पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया

राज्यपाल वीरवार को भिवानी जिला के गांव प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह के दौरान राज्यपाल ने 1276 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। 48 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए, जिनमें से 43 छात्राएं थी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की तरफ से साउथ एशियन पैरा ओलंपिक की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा को समाज में उल्लेखनीय कार्य के चलते डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। राज्यपाल ने समारोह के दौरान विश्व विद्यालय की 10 साल की विकास गाथा पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया तथा एक नई एंबुलेंस को विश्वविद्यालय को समर्पित किया।

कठिनाइयों और विषम परिस्थितियों से कभी घबराना नहीं

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह हमें बेहतर इंसान बनाती है, समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का बोध कराती है। उन्होंने समारोह के दौरान डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि वे आज से अपने जीवन की एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। यह यात्रा कठिन हो सकती है, लेकिन कठिनाइयों और विषम परिस्थितियों से कभी घबराना नहीं है। Governor Bandaru Dattatreya

सिरसा में जलघरों की ‘सूखी’ पड़ी है डिग्गियां, लोग 600 से 800 रुपये प्रति टैंकर ‘पानी खरीदकर’ कर रहे गुजारा, सांसद ने सीएम को लिखा पत्र 

Governor Bandaru Dattatreya : विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा

राज्यपाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2030 तक देशभर में लागू हो रही नई शिक्षा नीति को हरियाणा में मौजूदा वर्ष 2025 में ही लागू किया जा रहा है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप ने महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा रहा है। भारत में आईटी और स्टार्टअप क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं

आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय हरियाणा में अव्वल दर्जे का होगा। उन्होंने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं। एक बेटी के शिक्षित होने से न केवल दो परिवार बल्कि पूरा समाज शिक्षित होता है। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सतत विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पांच गांव को गोद लेकर उनमें पुस्तकालय एवं वाचनालयों की स्थापना की है। Governor Bandaru Dattatreya