India News (इंडिया न्यूज), Haryana Health Department In Alert Mode : भारत द्वारा पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने के बाद परिस्थितियां बदल रही हैं, जिसके चलते हरियाणा में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब, हिमाचल और जम्मू में पाकिस्तान द्वारा गोलबरी के साथ-साथ ड्रोन और मिसाइल के जरिये हमले किये गए, जिनको हमारी सेना ने नाकाम कर दिया है। वहीं हरियाणा के हिसार कैंट में इमरजेंसी अलार्म बजा है।

Haryana Health Department In Alert Mode : मेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

जिससे सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर आगे हैं। फिर भी बदलते हालातों को देखते हुए हरियाणा में सभी मेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही हरियाणा में मेडिकल अधिकारियों को 24×7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए रहने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही सभी कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने के आदेश भी दिए गए हैं। Haryana Health Department In Alert Mode

कोई भी कर्मचारी-अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा न ही अवकाश पर रहेगा

दअरसल हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा की अगले आदेशों तक किसी भी प्रकार की छुट्टियां रद्द की जाती हैं और सभी कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहें। कोई भी कर्मचारी-अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा न ही अवकाश पर रहेगा। जारी किए आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के अवकाश के आदेशों को स्वीकृत न किया जाए।

अगर स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी और कर्मचारी को अवकाश पर जाना है, तो स्वास्थ्य महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी। प्राइवेट अस्पताल को भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहे। ऑक्सीजन, इमरजेंसी मेडिसिन समेत तमाम एमरजेंसी सर्विसेज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार रहें। Haryana Health Department In Alert Mode

पाकिस्तान का जम्मू, राजस्थान, पंजाब में कई जगह सुसाइड ड्रोन्स से हमला, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब, Pak के F-16 को मार गिराया