India News (इंडिया न्यूज), Ragging Case: जिंदल यूनिवर्सिटी में 20 फरवरी की रात अलग-अलग मामलों में दो छात्रों के साथ मारपीट हुई थी। एक छात्र ने रैगिंग की शिकायत दी थी। जिसमें पुलिस ने छह आरोपितों को नामजद कर कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं, दूसरे मामले में मारपीट की शिकायत दी गई थी। वहीँ मामले में अब हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट मांगी है। हरियाणा सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है।
- जानिए पूरा मामला
- छात्र का किया बुरा हाल
जानिए पूरा मामला
पीड़ित छात्र ने जिंदल यूनिवर्सिटी चौकी पुलिस को बताया था कि वो 20 फरवरी की रात को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अपने दोस्त के कमरे पर गया था। तभी उसके छह सीनियर छात्र और अन्य छह-सात युवक कमरे में घुस आए। सभी मिलकर उसके साथ रैगिंग करने लगे। वहीँ फिर छात्र को आरोपियों द्वारा विरोध करने पर सिर पर स्टील की बोतल से वार कर बेल्ट से पीटा गया।
विनेश फोगाट के गढ़ में भी BJP ने लहराया झंडा, फरीदाबाद से लेकर गुरुग्राम तक जश्न का माहौल
छात्र का किया बुरा हाल
इस दौरान दो सीनियर्स ने लोहे के पंच से उसके पेट और कमर पर वार किए। इतना ही नहीं बल्कि आरोपितों ने गले में पहनी उसकी चांदी की चेन खींचकर उसका गला दबाया। आरोपितों ने इस दौरान वीडियो भी बनाया। वहीँ फिर आरोपितों ने धमकी दी कि यदि बाहर जाकर किसी को बताया तो वीडियो को इंटरनेट पर डाल देंगे। इसके बाद उसने शहर के निजी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले व गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।
विनेश फोगाट के गढ़ में भी BJP ने लहराया झंडा, फरीदाबाद से लेकर गुरुग्राम तक जश्न का माहौल