India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Municipal Election: कैथल की सीवन नगर पालिका सीट से भाजपा उम्मीदवार शैली मुंजाल के लिए प्रचार करने मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे। इस दौरान सीवन की तंग गलियों में मत्री पंवार शैली मुंजाल के लिए बाईक पर चुनाव प्रचार करते नजर आए। अपने संबोधन में मंत्री पवार ने यह भी कहा कि शैली मुंजाल को नगरपालिका की चेयरपर्सन बना दो तुम्हारे सारे काम करवाने मैं ख़ुद आऊँगा।
- प्रचार के समय आप को लिया लपेटे में
- जानिए क्या बोले मंत्री पंवार
हरियाणा में हल्की बौछार ने बदल दिया मौसम, किसानों की हो गई बल्ले बल्ले, जानिए ताजा अपडेट
प्रचार के समय आप को लिया लपेटे में
मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायत मंत्री पंवार ने कहा कि, आज मैं शैली मुंजाल और सभी 16 वार्दों के भाजपा के MC के लिए चुनाव प्रचार करने आया हूँ।सीवन की पहली नगरपालिका को लोगों याद रखें इस तरह से प्लान करने आया हूँ ताकि विकास को सीवन के लोग याद रखें। दौरान पंवार ने आप पर हमला करते हुए कहा कि, जिस तरह से दिल्ली में केजरीवाल की ज़ीरो पर थे। तो यहाँ भी किसी और का खाता नहीं खुलेगा और कैथल में तीनों सीट भाजपा जीतेगी।
जानिए क्या बोले मंत्री पंवार
जीते हुए उम्मीदवार को भाजपा में शामिल करने की बात पर मंत्री पंवार ने कहा हम ये बात पहले ही बोल चुके हैं कि भाजपा संगठनात्मक पार्टी है और संगठन ने राय मशवरा कर रही शैली मुंजाल को प्रत्याशी बनाया है। तो यहाँ सवाल ही पैदा नहीं होता कि कोई दूसरा व्यक्ति जीतकर ज्वाइन कर लेगा।भाजपा के दो कार्यकर्ता ख़िलाफ़त करते चुनाव लड़ रहे हैं उनके लिए मंत्री पवार ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी को अपनी माँ मानता है और कोई माँ के ख़िलाफ़ चुनाव नहीं लड़ सकता।
300 बीमारियों का काल! इस लकड़ी के पानी का सिर्फ एक घूंट पीने से फौलाद बनेगा शरीर!