India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Municipal Election: आगामी 2 तारीख को हरियाणा में नगर निगम चुनाव की वोटिंग होनी है। इसको लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। फरीदाबाद के डीसी और निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह यादव पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं। इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी और डीसी फरीदाबाद विक्रम सिंह यादव ने बताया कि कल सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की जाएंगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • आमने-सामने BJP-Congress

सास-ससुर के साथ ऐसी गंदी हरकत… इस करतूत पर बुरी तरह ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, लोगों ने जमकर लगाई लताड़

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस दौरान उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में करीब 13 लाख 70 हजार मतदाता है। इसके अलावा 1300 के करीब पोलिंग पार्टियां बनाई गई है और करीब 10000 अधिकारी की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने शरारती तत्वों को भी चेतावनी दी है कि वो किसी तरह का भी उपद्रव ना करें नहीं तो सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए तमाम पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

Bihar Cabinet Expansion: “बीजेपी न्याय करने वाली पार्टी”, कैबिनेट विस्तार के बाद बोले रामसूरत राय, यादव समाज को दी सलाह

आमने-सामने BJP-Congress

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी वहीँ कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर से दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर है। जहाँ बीजेपी ने हरियाणा निकाय चुनाव के लिए प्रचार में पूरा दम ख़म लगा लिया है वहीँ दूसरी तरह कांग्रेस ने भी कोई कसार नहीं छोड़ी। अब देखना ये है कि इस बार हरियाणा में निकाय चुनाव में कौन बाजी मारता है।

‘मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं’, चुनाव से पहले हुड्डा का हरियाणा सरकार पर हमला, जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता