India News (इंडिया न्यूज) Haryana New Governor Asim Kumar Ghosh : प्रोफेसर असीम घोष हरियाणा के नए और 19वें राज्यपाल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में उनके नाम की घोषणा की। बता दें कि प्रोफेसर असीम घोष बंडारू दत्तात्रेय की जगह लेंगे। बंडारू दत्तात्रेय 18 जुलाई 2021 से यह पद संभाल रहे थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रोफेसर असीम कुमार घोष हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी। Haryana New Governor Asim Kumar Ghosh

Haryana New Governor Asim Kumar Ghosh : जानें प्रोफेसर असीम घोष के बारे में

जानकारी मुताबिक असीम कुमार घोष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले है। 944 में हावड़ा में जन्मे घोष कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएट हैं. वे कई सालों तक राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रहे हैं। उन्होंने 1991 में बीजेपी का दामन थामा और पार्टी में प्रमुखता से उभरे। 1999 से 2002 तक पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष रहे।

वह पश्चिम बंगाल भाजपा चीफ रह चुके

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य में पार्टी की जमीनी स्तर पर उपस्थिति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह पश्चिम बंगाल भाजपा चीफ रह चुके हैं। बता दें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष असीम कुमार घोष को 2 जून को होने वाले हावड़ा लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। Haryana New Governor Asim Kumar Ghosh

भगवानपुर गांव के अस्पताल विवाद में राज बब्बर बोले- ‘राजा साहब’ जो चाहते, वो करवा लेते, उनके सामने तो CM की जुबान नहीं हिलती, वादे से न मुकरे राव