India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News: फतेहाबाद के धांगड़ और नाढोडी गांव के चार युवक विदेश जाने की उम्मीद में ठगी का शिकार हो गए। वीजा लगवाने के नाम पर इन युवकों से 45 लाख रुपये लिए गए, लेकिन न तो वीजा मिला और न ही विदेश जाने का सपना पूरा हो सका। आरोप है कि हिसार के भोडिया बिश्रोइयान निवासी प्रमोद कुमार ने युवकों से पैसे लेकर धोखाधड़ी की।

4 युवकों से हड़पे 40 लाख रुपये

धांगड़ गांव के सुखविंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपने मामा के लड़के प्रमोद कुमार निवासी भोडिया बिश्रोइयान ने मंडी आदमपुर में फ्यूचर प्वाइंट के नाम से कार्यालय खोला हुआ था। जो कि विदेश भेजने का काम करता है। आरोप है कि प्रमोद ने उसे कहा कि उसके गांव के किसी युवक को वीजा लगवाना हो तो वह लगवा देगा। जिसके लिए उसने चारों युवक से 45 लाख रुपये दिए थे। मार्च-अप्रैल के महीने में पैसे देने के बावजूद, वीजा नहीं लगवाया गया। जब युवकों ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें केवल पांच लाख रुपये ही लौटाए गए। इस घटना से आहत होकर सुखविंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज

सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रमोद कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, ठगी के शिकार युवकों में धांगड़ निवासी सुखविंद्र, रविंद्र, मोहित कुमार और नाढोडी निवासी विष्णु शामिल हैं।पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषी को सजा दिलाई जा सके। वहीं, ठगी का शिकार हुए युवक अब न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Gurgaon Crime News: गुरुग्राम में नशीली तस्करी का पर्दाफाश, स्मैक और नकद के साथ दो गिरफ्तार