India News (इंडिया न्यूज), Haryana News : यमुना सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट रतन सिंह रावल के नेतृत्व में सोमवार को वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने पानीपत में हरियाणा यूपी बॉर्डर पर यमुना पुल के पास गंगा का पानी लाकर संगम घाट बनाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के नाम उनके प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र सलूजा को ज्ञापन सौंपा गया।
- एडवोकेट रतन सिंह रावल के नेतृत्व मे वकीलों ने केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा को ज्ञापन सौंप कर की संगम घाट बनाने की मांग
- केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को दिया संगम घाट बनवाने में हर संभव मदद का आश्वासन
Haryana News : यूपी सरकार ने वहां पर बहुत बढा संगम घाट बनवाया
एडवोकेट रतन सिंह रावल ने केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि को बताया कि यूपी के शामली जिला के गांव गंदेवडा में गंग नहर के माध्यम से गंगा का पानी आता है और हथिनी कुंड बैराज से पूर्वी यमुना नहर के माध्यम से यमुना नदी का पानी आता है। दोनो पवित्र नदियों का पानी आकर गांव गंदेवडा में मिलता है और यूपी सरकार ने वहां पर बहुत बढा संगम घाट बनवाया हुआ है। पानीपत जिला के भी बहुत से श्रद्धालु वहां पर अमावस्या, पूर्णिमा व कुंभ आदि के पर्वो पर स्नान करने के लिये जाते है।
संगम घाट बनने से आसपास के राज्यों के श्रद्धालुओं को होगा फायदा
रावल ने बताया कि यूपी के सहारनपुर से गंदेवडा के संगम घाट के पास से होते हुए एक नाला पानीपत-यूपी बॉर्डर पर यमुना पुल तक आता है।उसी नाले के माध्यम से गंगा का पानी पानीपत में यमुना पुल घाट तक आ सकता है और इसके लिये यूपी सरकार द्वारा जमीन का भी अधिगृहण नहीं करना पडेगा। पानीपत यूपी बॉर्डर पर यमुना पुल के पास संगम घाट बनने से हरियाणा व राजस्थान आदि राज्यों के श्रद्धालु धार्मिक पर्वो पर स्नान कर सकेंगे और यह क्षेत्र एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से हरियाणा व यूपी सरकारों के राजस्व में वृद्धि होगी। Haryana News
नारनौल में सल्फास खाकर छात्रा ने आखिर क्यों की आत्महत्या: NDA की तैयारी कर रही थी होनहार अंजलि
पानीपत के दानवीर भी मदद करने को तैयार
रावल ने कहा कि संगम घाट को बनवानें मे पानीपत के दानवीर भी मदद करने को तैयार है। यहां पर संगम घाट बनने से जो व्यक्ति हरिद्वार या प्रयागराज आदि में स्नान करने नहीं जा सकते, वे यहां पर आसानी से स्नान कर सकेंगे। वहीं गजेंद्र सलूजा ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल से बातचीत करेंगे और यमुना पुल के पास संगम घाट बनाने को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे। Haryana News
ये रहे मौजूद
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं सीनियर एडवोकेट सुभाष सैनी, एडवोकेट एसपी अरोडा, रोशन लाल छौक्कर, शीशपाल, जसबीर भाटिया, रामप्रसाद जैन, कौसर अली पत्थरगढ, बालेश गोस्वामी, नरेश दहिया, गौरव रावल, तुषार रावल, आशु कौशिक, कमल त्यागी व बलविंद्र सिंह रावल एडवोकेट और राममेहर कौशक, ओमदत्त आर्य आदि मौजूद रहे। Haryana News
पानीपत में हत्या : पशुबाड़े में अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला, लूटपाट की आशंका
मशहूर रैपर हनी सिंह का कंसर्ट अब पंचकूला में, चंडीगढ़ में नहीं मिल पाई अनुमति