India News (इंडिया न्यूज), Haryana News: वार्ड नंबर 2 नट कॉलोनी में रहने वाले दिव्यांग भाई का सपना था कि वह अपनी बहन को हेलीकॉप्टर से विदा करे। और आज उसका सपना पूरा हो गया। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे उसने अपनी बहन को हेलीकॉप्टर से विदा किया। बाला पीर नट कॉलोनी वार्ड 2 निवासी दिव्यांग सतबीर ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में बारात आई थी जिसमें दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया था। तभी उसने भी निर्णय लिया कि वह अपनी बहन को भी हेलीकॉप्टर से विदा करेगा। कुछ दिन पहले उसकी बहन करिश्मा की शादी छतरपुर दिल्ली निवासी अरुण के साथ तय हुई थी। बहन को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया।
सतबीर ने कही ये बात
रविवार शाम को छतरपुर दिल्ली से बारात आई। सतबीर ने बताया कि इसके लिए उसने हेलीकॉप्टर उतारने के लिए सभी विभागों से पहले ही अनुमति ले ली थी। सोमवार सुबह हिंदू रीति-रिवाज के साथ सभी रस्में निभाने के बाद बहन को नगर के हरिद्वार लाल कॉलेज परिसर में हेलीकॉप्टर से विदा किया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ी। हालांकि इस दौरान अग्निशमन विभाग और नगर पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से संभाला। विदाई के बाद जब दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार हुए तो पूरी नट कॉलोनी पर फूलों की जोरदार वर्षा हुई।
300 बारातियों को बांटे चांदी के हेलीकॉप्टर
स्थानीय लोगों की मानें तो पहली बार किसी शादी में इतनी भव्य व्यवस्था की गई थी। जिसमें करीब तीन सौ बारातियों को छोटे चांदी के हेलीकॉप्टर दिए गए और विदाई के समय समधी को एक छोटा सोने का हेलीकॉप्टर, दो लाख इक्यावन हजार रुपए नकद, 19 सीटर यात्री बस के साथ-साथ घर-गृहस्थी का सारा सामान दिया गया। लोगों का कहना है कि उन्होंने शादियां तो बहुत देखी हैं लेकिन यह शादी सालों तक याद रहेगी। अरुण ने बताया कि उनके पिता का कई सालों से सपना था कि जब घर में नई बहू आए तो वह हेलीकॉप्टर में आए और आज उनके पिता का सपना पूरा हो गया।