India News(इंडिया न्यूज़), Haryana News: चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा का फाल्गुन सतरंगी मेला 9 मार्च से 11 मार्च तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। समालखा के चुलकाना गांव में श्री श्याम मंदिर में तीन दिवसीय मेले को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी चली हुई है। जिसमें रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया जाएगा। इस मेले में अबकी बार ढोल नगाड़ों की थाप पर आरती की जाएगी। श्री श्याम बाबा को सजाने के लिए कोलकाता से फूल मंगाए गए है। जिससे बाबा का अद्भुत और मनमोहन श्रृंगार व सजावट की जाएगी । वही मंदिर कमेटी प्रधान रोशन लाल छौक्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी की तरफ से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं । मंदिर की तरफ से 150 सिक्योरिटी गार्ड श्रद्धालुओं की सुरक्षा में उपस्थित रहेंगे।
- सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- चौंकन्ना हुई पुलिस
ये हैं मां गंगा का मायका, पीएम मोदी भी कर चुके हैं दर्शन
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इसके अलावा पूरे मंदिर में 40 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। जिसमें आने जाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। श्रद्धालुओं के इमरजेंसी के लिए कमेटी की तरफ से एक डिस्पेंसरी का भी इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधा के प्रबंध किए जा रहे हैं। रेलवे रोड से लेकर चुलकाना मंदिर तक पूरे रोड पर लाइट लगाई जा रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसमें शौचालयों की भी व्यवस्था करवाई जा रही ।एक नंबर गेट और तीन नंबर गेट से श्याम बाबा के दर्शन करने होंगे। दिव्यांगों के लिए 35 व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है । मंदिर कमेटी प्रधान ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि लाइन में दर्शन करें ताकि किसी को कोई भी परेशानी ना हो।
चौंकन्ना हुई पुलिस
तीन दिवसीय मेले को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान ने जानकारी देते हुए कहा कि मेले के अंदर करीब 250 पुलिस के जवान लगाए जाएंगे जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। चुलकाना धाम में जितने भी रास्ते हैं अलग-अलग प्वाइंटों पर करीब 17 नाके लगाए जाएंगे। जहां पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसमें पुलिस राइडर भी मौजूद रहेंगे। समय-समय पर सभी रास्तों पर पैनी नजर रखी जाएंगे। जिसे यातायात बाधित न हो और किसी श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। डीएसपी ने लोगों से अपील करते हो कहा जो संस्थाएं भंडारा लगती हैं वो रोड से हटकर लगाए ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी ना हो।