India News (इंडिया न्यूज), Haryana News : निजी स्कूलों को शिक्षा बोर्ड ने बड़ी चेतावनी दी है, जी हां मुख्यमंत्री नायब सैनी की सख्ती के बाद शिक्षा बोर्ड एक्शन में हैं। प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें लगाकर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालने पर अब कड़ी कार्रवाई होगी।
Haryana News : मई के पहले या दूसरे सप्ताह से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार ने कहा कि अभी शिक्षा बोर्ड रिज़ल्ट तैयार करने में जुटा है, लेकिन गर्मी की छुट्टियों से पहले ही दिखेगा निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी। उन्होंने बताया कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी, जिसके तहत शिक्षा बोर्ड फ्लाइंग बनाकर निजी स्कूलों में रेड करेगा। Haryana News
Haryana News : निजी स्कूलों पर अब शिक्षा बोर्ड की पैनी नजर
अभिभावकों पर बेवजह आर्थिक बोझ डालने वाले निजी स्कूलों पर अब शिक्षा बोर्ड की पैनी नजर रहेगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद NCRT की बजाय प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें थोपने वाले निजी स्कूलों पर शिक्षा बोर्ड मोटा जुर्माना ठोक कर मान्यता तक रद्द करने के मूड में है।
निजी स्कूलों में NCRT की बजाय बच्चों को प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें थोप कर अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालने वाले स्कूलों की अब खैर नहीं। बीते दिनों ऐसी शिकायतों को लेकर खुद सीएम नायब सिंह सैनी ने शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर नियमों की अनदेखी करने वाले निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शिक्षा बोर्ड सख़्त हो गया है। Haryana News
Haryana News : नियमों की पालना ना करने वालो स्कूलों पर कार्रवाई होगी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक NCRT की किताबें सरकार फ्री देती है। पर शिकायतें आती है कि ज़्यादातर निजी स्कूलों में NCRT की बजाय प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें थोप कर अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल दिया जाता है। चेयरमैन ने कहा कि अब ऐसे निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Haryana News
नियमों की पालना ना करने वालो स्कूलों पर कार्रवाई होगी और विभाग स्कूल पर ना केवल भारी जुर्माना ठोकेगा, बल्कि मान्यता भी रद्द हो सकती है। यह कार्रवाई गर्मी की छुट्टियों से पहले ही शुरू कर दी जाएगी।