India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News : आज से हरियाणा की मंडियों में आज से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। अंबाला में हालांकि सरसों की खरीद के न तो अंबाला शहर की मंडी और अंबाला कैंट की मंडी को सेंटर बनाया गया, जिसकी वजह से किसानों में काफी रोष दिखाई दे रहा है।

Haryana News : किसानों को काफी नुकसान हो रहा

किसानों का कहना है कि अंबाला शहर और अंबाला कैंट में सेंटर न बनाए जाने से किसानों को अपनी सरसों की फसल या तो शहजादपुर ले जानी पढ़ रही है यह फिर साहा, मुलाना लेकर जानी पड़ रही है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है मजबूरन किसानों को अपनी सरसों की फसल प्राइवेट आढ़तियों को सस्ते दामों में बेचनी पड़ती है। Haryana News

सीएम नायब सिंह सैनी ने तीन दिवसीय दिव्य गीता सत्संग का किया शुभारंभ, कहा-‘पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को बनाना होगा जीवन का आदर्श’

36 टन दूध से भरा टैंकर पलटा..मची दूध की लूट.. ‘दर्द से तड़पता’ रहा कैंटर चालक, अनदेखा कर बोतल-बर्तन जिसके हाथ जो आया दूध से भरकर चलते बने लोग 

Haryana News : न तो अंबाला शहर की मंडी को सेंटर बनाया और न ही अंबाला कैंट की मंडी को

आज 15 मार्च है और आज से हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद हो चुकी लेकिन फिर भी अंबाला के किसान परेशान है। किसानों की परेशानी का मुख्य कारण ये है कि सरकार ने न तो अंबाला शहर की मंडी को सेंटर बनाया और न ही अंबाला कैंट की मंडी को सरसों की सरकारी खरीद का सेंटर बनाया है। किसानों का कहना है कि सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद 5950 रुपए रखी है, लेकिन अंबाला के किसान अगर अपनी सरसों की फसल शहजादपुर , साहा या फिर मुलाना लेकर जाते है तो फिर उनका काफी नुकसान होता है।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 17-18 मार्च को लगने जा रहा है खरीफ कृषि मेला, प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित

नौल्था के ऐतिहासिक फाग उत्सव में पहुंचे प्रदेश के मंत्री कृष्ण लाल पंवार, जानें नौल्था में कब से शुरू हुई थी डाट होली परंपरा?

अंबाला शहर या फिर अंबाला कैंट की मंडी में सरसों की सरकारी खरीद का सेंटर बनाए

जिसकी वजह से उन्हें अपनी फसल को प्राइवेट आढ़तियों को कम दाम में बेचनी पड़ती है और प्राइवेट 5200 से 5300 तक ही खरीद रहे है जिसकी वजह से किसानों को प्रति क्विंटल 600 रुपए से 700 रुपए तक का घाटा पड़ रहा है। किसान सरकार से अपील कर रहे है अंबाला में एक जगह सरकारी खरीद का सेंटर जरूर बनाए चाहे वो अंबाला शहर की मंडी में बनाए या फिर अंबाला कैंट की मंडी में सरसों की सरकारी खरीद का सेंटर बनाए ताकि अंबाला के किसानों को नुकसान न झेलना पड़े। Haryana News

घर का भेदी लंका ढाए…ताऊ के लड़के ने ही रची थी घर में लूट की साजिश, बहादुरगढ़ पुलिस ने मास्टर दंपति के घर हुई लूट की गुत्थी सुलझाई

Haryana News : सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद 5950 रुपए प्रति क्विंटल रखी

वहीं जब इस बारे में अंबाला कैंट की अनाज मंडी के सेक्रेटरी नीरज भारद्वाज से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अंबाला कैंट और अंबाला शहर में सरसों की सरकारी खरीद का सेंटर नहीं बनाया गया है और अंबाला के शहजादपुर, नारायणगढ़, साहा और मुलाना को मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद का सेंटर बनाया गया है और वहां जाकर किसान अपनी सरसों को बेच सकते है और सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद 5950 रुपए प्रति क्विंटल रखी है।

इंद्री में स्कूल एक वार्षिक उत्सव में पहुंचे कृषि मंत्री, कहा -स्कूल की प्रतिष्ठा का पता उसकी नई बिल्डिंग से नहीं बल्कि…? जानें क्या बोले मंत्री

कुरुक्षेत्र के युवक की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, मृतक 7 साल पहले गया था कैलिफोर्निया, परिवार ने मीडिया के सामने आने से किया मना

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर हुआ भव्य होली मिलन समारोह, करीब 12,000 लोगों ने खेली रंगों की होली

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर कुमारी सैलजा का बयान – कहा – ‘नशे की भेंट चढ़ रही हरियाणा की जवानी, ‘दूध-दही’ के खाने वाले हरियाणा को ‘नशे का अड्डा’ बना दिया