India News(इंडिया न्यूज), Haryana News: इस समय हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में है। लगातार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो परीक्षा के दौरान ज्यादा समझदारी दिखाकर नकल करते हैं। ऐसा ही एक मामला नूह से सामने आया है। नूंह पुलिस ने अब उन असली परीक्षार्थियों की धरपकड़ शुरू कर दी है जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में अपनी जगह दूसरों को परीक्षा देने के लिए बिठाया था। आज  नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल से पांच ऐसे विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपनी जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाया था। जिनमें एक लड़की और चार लड़के शामिल हैं।

  • CSC संचालक को भी किया गिरफ्तार
  • अब भी एक्शन है जारी

पूरा हवाई जहाज क्रैश करवा देगा एक छोटा सा थर्मामीटर, पीछे की वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश

CSC संचालक को भी किया गिरफ्तार

साथ ही एक सीएससी संचालक को भी गिरफ्तार किया है। थाना नूंह शहर प्रभारी नरेश कुमार ने जानकारी दी कि यह सीएससी संचालक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को स्कैन करके फर्जी परीक्षार्थियों का फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड का कलर प्रिंट निकलकर देता था। पुलिस ने सीएससी संचालक से प्रिंटर भी अपने कब्जे में ले लिया है।

ट्रक भरकर ड्रग्स ले जा रहे थे आरोपी, हरियाणा पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, चौपट हो गया सारा प्लान

अब भी एक्शन है जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल से 34 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें जिला कारागार भेज दिया था। उन सभी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी गठित  कर दी गई है जो जल्द ही ऐसे परीक्षार्थियों को गिरफ्तार करेगी जिन्होंने अपनी जगह दूसरों को परीक्षा में बैठाया था।

क्यों नमक को कहा जाता है रामरस? क्या है आखिर इसके पीछे छिपी वो भावनात्मक कहानी!