India News(इंडिया न्यूज), Haryana News: हरियाणा में फर्जी इम्मीग्रेशन एजेंट्स द्वारा लोगों को ठगने के मामले थमने का नाम नही ले रहे। ऐसा ही एक मामला अंबाला से समाने आया है जहां सुखविंदर नाम के युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर बैंकॉक में किडनैप कर उसके परिवार से 37 लाख रुपए ठग लिए गए। इस मामले में FIR भी दर्ज है लेकिन मामला जांच में उलझा है जिसकी वजह से कार्रवाई आगे ही नही बढ़ रही।
- जानिए पूरा मामला
- गन पॉइंट पर करवाई घरवालों से बात
- इस शख्स ने किया किडनैप
जानिए पूरा मामला
हरियाणा में पूरे देश में ही फर्जी इम्मीग्रेशन एजेंट्स की भरमार है। जो की युवकों को विदेश भेजने के नाम पर उन्हें ठग लेते हैं। ठगी का यह खेल अंतराष्ट्रीय स्तर तक फैला है। ऐसा ही एक मामला अंबाला से सामने आया है। जहां एक एजेंट अवतार सिंह ने सुखविंदर सिंह को अमेरिका भेजने का सौदा तय किया और परिवार से 37 लाख में सब कुछ तय कर लिया इसके बाद कहा पैसा सुखविंदर के अमेरिका भेजने पर ही देना। परिवार भी मान गया कि पैसा अमेरिका भेजने पर देना है। लेकिन अवतार सिंह ने सुखविंदर को बैंकॉक भेजा और वहां से जापान ,फ्रांस और फिर अमेरिका लेजाने की बात कही लेकिन बैंकॉक में ही सुखविंदर का किडनैप कर लिया गया।
गन पॉइंट पर करवाई घरवालों से बात
इतना ही नहीं इस दौरान गन पॉइंट पर सुखविंदर की परिवार से बात करवाई गई। जो जो किडनैपर बोलने को कहते रहे सुखविंदर भी डर के मारे वैसे वैसे करता गया और परिवार को बताता रहा कि वो अमेरिका पहुंच गया है। इसके बाद परिवार ने चंडीगढ़ में एजेंट अवतार सिंह को 37 लाख रुपए दे दिए। लेकिन किडनैपर्स से छूटने के बाद सुखविंदर ने बताया कि वो बैंकॉक में है और उसका अवतार के लोगों ने किडनैप कर लिया था। उससे वो सब झूठ बुलवाते रहे। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को आपबीती बताई पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई इससे ज्यादा नही की।
इस शख्स ने किया किडनैप
परिवार की माने तो सुखविंदर जब बैंकॉक पहुंचा तब एजेंट अवतार ने जिस शख्स के साथ सुखविंदर के साथ जाने को कहा था उसी ने सुखविंदर का किडनैप किया। वहां और भी लोगों को ऐसे ही बंधक बनाया गया था। बैंकॉक से सुखविंदर जैसे तैसे मदद ले भारत पहुंचा है। अंबाला पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जांच है कि आगे ही नही बढ़ रही। परिवार इंतजार में है कि उनकी मेहनत की कमाई ठगने वाले एजेंट अवतार पर कब कार्रवाई होगी।
ये थी सबसे शक्तिशाली मुगल रानी, सबसे चालाक भी